- विज्ञापन (Article Top Ad) -
घुमारवीं 31 जनवरी ! जिला बिलासपुर के घुमारवीं में 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-19 बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2025-26 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का शुभारंभ एक फरवरी को प्रातः 11ः00 बजे नगर व ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी करेंगे। उद्घाटन समारोह पीएम श्री राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं के खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों तथा शैक्षणिक बोर्डों की कुल 30 टीमें भाग ले रही हैं। समाचार लिखे जाने तक 24 टीमें जिनमें गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, असम, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, विद्या भारती, डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी, सीआईएससीई, नवोदय विद्यालय समिति सहित अन्य टीमों के लगभग 384 खिलाड़ी एवं करीब 100 अधिकारी व कोच घुमारवीं पहुंच चुके हैं। आयोजन समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए आवास, भोजन, परिवहन, चिकित्सा एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। खेल मैदान को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है तथा दो कोर्ट पर एक साथ मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता के पहले दिन एक फरवरी को विभिन्न टीमों के मध्य कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे। इन मुकाबलों की शुरुआत उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत दोपहर 2 बजे होगी। पहले मुकाबले में हिमाचल प्रदेश का सामना नवोदय विद्यालय समिति से होगा, वहीं कर्नाटक और पंजाब के बीच भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। शाम के सत्र में दिल्ली बनाम तमिलनाडु, केरल बनाम उत्तराखंड तथा चंडीगढ़ बनाम गुजरात जैसे मुकाबले खेल प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण रहेंगे। जिला बिलासपुर के घुमारवीं में पहली बार इतने बड़े राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता आयोजन से जहां इस क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं युवा खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस राष्टीय प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि आयोजन से न केवल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा, बल्कि घुमारवीं और बिलासपुर जिले की पहचान भी राष्ट्रीय स्तर पर और सशक्त होगी। आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों तथा शैक्षणिक बोर्डों की कुल 30 टीमें भाग ले रही हैं। समाचार लिखे जाने तक 24 टीमें जिनमें गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, असम, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, विद्या भारती, डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी, सीआईएससीई, नवोदय विद्यालय समिति सहित अन्य टीमों के लगभग 384 खिलाड़ी एवं करीब 100 अधिकारी व कोच घुमारवीं पहुंच चुके हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आयोजन समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए आवास, भोजन, परिवहन, चिकित्सा एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। खेल मैदान को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है तथा दो कोर्ट पर एक साथ मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं।
इस प्रतियोगिता के पहले दिन एक फरवरी को विभिन्न टीमों के मध्य कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे। इन मुकाबलों की शुरुआत उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत दोपहर 2 बजे होगी। पहले मुकाबले में हिमाचल प्रदेश का सामना नवोदय विद्यालय समिति से होगा, वहीं कर्नाटक और पंजाब के बीच भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। शाम के सत्र में दिल्ली बनाम तमिलनाडु, केरल बनाम उत्तराखंड तथा चंडीगढ़ बनाम गुजरात जैसे मुकाबले खेल प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण रहेंगे।
जिला बिलासपुर के घुमारवीं में पहली बार इतने बड़े राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता आयोजन से जहां इस क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं युवा खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस राष्टीय प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि आयोजन से न केवल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा, बल्कि घुमारवीं और बिलासपुर जिले की पहचान भी राष्ट्रीय स्तर पर और सशक्त होगी।
आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -