
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 29 मार्च [ शिवानी ] ! जिला में बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए जिला चम्बा पुलिस ने नशे के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है। जिसमे जिला पुलिस को कई बड़ी बड़ी कामयाबियां हासिल हुई है। इसी अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है जिसमे पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे मार्ग केरू पहाड़ के समीप मैगी प्वाइंट पर पुलिस ने एक युवक से 20.74 ग्राम चिट्ठा बरामद कर इसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे जिला के विशेष अन्वेषण दल ने पठानकोट भरमौर मार्ग केरू पहाड़ के समीप मैगी प्वाइंट पर गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस का यह दल आने जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रहा था तो पठानकोट को और से आ रही हुंडई कार नंबर एच. पी. 07 डी 5004 को जब जांच के लिए रोका गया तो चालक थोड़ा सा घबरा गया और कुछ संदिग्ध हरकतों को अंजाम देने लगा। पुलिस दल ने जब कार व चालक की गहनता से जांच की तो कार चालक से 20.74 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी की जांच में उसका नाम अकविंदर सिंह (23) पुत्र सतपाल सिंह गांव नौशेरा नालबंदा हाउस नंबर 30 तहसील व जिला पठानकोट पाया गया। पुलिस द्वारा मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ थाना चुबाडी में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 29 मार्च [ शिवानी ] ! जिला में बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए जिला चम्बा पुलिस ने नशे के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है। जिसमे जिला पुलिस को कई बड़ी बड़ी कामयाबियां हासिल हुई है। इसी अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है जिसमे पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे मार्ग केरू पहाड़ के समीप मैगी प्वाइंट पर पुलिस ने एक युवक से 20.74 ग्राम चिट्ठा बरामद कर इसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे जिला के विशेष अन्वेषण दल ने पठानकोट भरमौर मार्ग केरू पहाड़ के समीप मैगी प्वाइंट पर गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी की हुई थी।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस का यह दल आने जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रहा था तो पठानकोट को और से आ रही हुंडई कार नंबर एच. पी. 07 डी 5004 को जब जांच के लिए रोका गया तो चालक थोड़ा सा घबरा गया और कुछ संदिग्ध हरकतों को अंजाम देने लगा। पुलिस दल ने जब कार व चालक की गहनता से जांच की तो कार चालक से 20.74 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी की जांच में उसका नाम अकविंदर सिंह (23) पुत्र सतपाल सिंह गांव नौशेरा नालबंदा हाउस नंबर 30 तहसील व जिला पठानकोट पाया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
पुलिस द्वारा मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ थाना चुबाडी में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -