- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! जिला चम्बा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 60वाँ राज्य स्तरीय स्थापना दिवस इस वर्ष जिला चंबा में बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 20 नवंबर को जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में आयोजित होगा।उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ध्रुव सिंह, उपाध्यक्ष एल.डी. चौहान, राज्य महासचिव राजीव चौहान सहित प्रदेश के सभी जिलों के वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रतिनिधि और 500 से अधिक संख्या में सदस्यगण भाग लेने के लिए चंबा पहुंच रहे हैं। अध्यक्ष मेहता ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य संगठन की पिछले 60 वर्षों की गौरवशाली उपलब्धियों, संघर्षों और कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाने वाले पूर्व कर्मचारी नेताओं के योगदान को याद करना है। कार्यक्रम के दौरान संगठनात्मक मजबूती, कर्मचारी हितों की सुरक्षा तथा सरकार के समक्ष रखे जाने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं और जिला चंबा महासंघ की टीम पूरे समर्पण के साथ आयोजन को सफल बनाने में लगी हुई है। उन्होंने जिला चंबा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से आह्वान किया कि वे कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनाएं और संगठन की एकजुटता को मजबूत करें।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -