- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 08 सितंबर [ शिवानी ] ! राष्ट्रीय राजमार्ग चंबा टू भरमौर जोकि हाल ही में भारी बारिश के चलते पहाड़ों से भूसंखलंन की वजह से पूरी तरह से टूट चुका था,उसकी बहाली को लेकर जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी विभाग, और प्रदेश सरकार तरह से मुस्तैद है। आपको बता दे कि चंबा से भरमौर तक की करीब 65,किलोमीटर सड़क जोकि भारी बरसात के चलते उसका करीब 45,किलोमीटर सड़क जिसका कि नामोनिशान तक मिट चुका था आज विभाग के अथक प्रयासों के चलते उसे आज शाम तक छोटी गाड़ियों के लिए खोल दिया जायेगा। यह जानकारी आज चम्बा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने दी।हाल ही चम्बा जिले में बारिश के बाद आई त्रासदी की यह वही तस्वीरें है जिसमें चंबा से भरमौर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 154 , ए का नामोनिशान तक बिगाड़ के रख दिया था। जिस सड़क पर छोटी बड़ी गाड़ियों फराट्रे से दौड़ा करती थी उन्ही सड़कों पर जगह जगह पहाड़ी से हुए भूसंखलंन के कारण लोगों का पैदल चलना तक दूसवार हो चुका था। करीब एक महीने तक देश और दुनिया से कट चुके जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लोगों के साथ मणिमहेश कैलाश की यात्रा में आए हजारों लोग भी सड़क के टूटने की वजह से चौरासी भरमौर में ही फंसे रहे। अतः रास्ता नहीं होने के कारण फंसे हुए श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंबा पहुंचाया गया। पर पिछले एक सप्ताह से जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग ओर प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि आज शाम तक चंबा से भरमौर तक जाने वाले एनएच 154, ए को नियमित करते हुए छोटी गाड़ियों के लिए खोल दिया जायेगा। यह जानकारी आज चम्बा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने दी। उन्होंने कहा कि चम्बा से भरमौर का रास्ता जोकि भारी बरसात के कारण चला गया था और अगर मौसम ने साथ दिया तो आज उसको छोटी गाड़ियों के लिए थ्रू कर दिया जाएगा। उन्होंने पुराने शीतला पुल के बारे भी जानकारी दी,और कहा कि इस पुल का जो एक हिस्सा पानी के तेज बहाव से गिर गया था, जैसे ही रावी नदी में पानी कम होता है तो इसके टेंडर लगाकर इसको रिस्टोर करने की प्रक्रिया जारी कर दी जाएगी।
चम्बा , 08 सितंबर [ शिवानी ] ! राष्ट्रीय राजमार्ग चंबा टू भरमौर जोकि हाल ही में भारी बारिश के चलते पहाड़ों से भूसंखलंन की वजह से पूरी तरह से टूट चुका था,उसकी बहाली को लेकर जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी विभाग, और प्रदेश सरकार तरह से मुस्तैद है। आपको बता दे कि चंबा से भरमौर तक की करीब 65,किलोमीटर सड़क जोकि भारी बरसात के चलते उसका करीब 45,किलोमीटर सड़क जिसका कि नामोनिशान तक मिट चुका था आज विभाग के अथक प्रयासों के चलते उसे आज शाम तक छोटी गाड़ियों के लिए खोल दिया जायेगा। यह जानकारी आज चम्बा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने दी।
हाल ही चम्बा जिले में बारिश के बाद आई त्रासदी की यह वही तस्वीरें है जिसमें चंबा से भरमौर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 154 , ए का नामोनिशान तक बिगाड़ के रख दिया था। जिस सड़क पर छोटी बड़ी गाड़ियों फराट्रे से दौड़ा करती थी उन्ही सड़कों पर जगह जगह पहाड़ी से हुए भूसंखलंन के कारण लोगों का पैदल चलना तक दूसवार हो चुका था।
करीब एक महीने तक देश और दुनिया से कट चुके जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लोगों के साथ मणिमहेश कैलाश की यात्रा में आए हजारों लोग भी सड़क के टूटने की वजह से चौरासी भरमौर में ही फंसे रहे। अतः रास्ता नहीं होने के कारण फंसे हुए श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंबा पहुंचाया गया। पर पिछले एक सप्ताह से जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग ओर प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि आज शाम तक चंबा से भरमौर तक जाने वाले एनएच 154, ए को नियमित करते हुए छोटी गाड़ियों के लिए खोल दिया जायेगा। यह जानकारी आज चम्बा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने दी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि चम्बा से भरमौर का रास्ता जोकि भारी बरसात के कारण चला गया था और अगर मौसम ने साथ दिया तो आज उसको छोटी गाड़ियों के लिए थ्रू कर दिया जाएगा। उन्होंने पुराने शीतला पुल के बारे भी जानकारी दी,और कहा कि इस पुल का जो एक हिस्सा पानी के तेज बहाव से गिर गया था, जैसे ही रावी नदी में पानी कम होता है तो इसके टेंडर लगाकर इसको रिस्टोर करने की प्रक्रिया जारी कर दी जाएगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -