- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 08 सितंबर [ विशाल सूद ] ! सोलन के चामत भड़ेच ग्राम पंचायत ने हाई स्कूल को दिए कमरे पर ताला जड़ दिया। इसके कारण बारिश के मौसम में बच्चे बाहर बैठने कोई मजबूर हो गए है। हैरानी की बात यह है कि स्कूल के डेस्क व अन्य सामान भी कमरे के अंदर ही बंद है। आरोप है कि पंचायत सचिव ने स्कूल के लगे ताले को पहले तोड़ा फिर अपना ताला लगा दिया। स्कूल प्रशासन को इस मामले का पता सोमवार सुबह ही पता चली जब 7 दिन बाद आज स्कूल खुले क्यूंकि पहली सितंबर से बारिश के कारण स्कूलों में छुटियां थी। स्कूल प्रशासन ने बताया कि पंचयात सचिव मे 13 अगस्त को पत्र लिखा था कि पंचायत द्वारा स्कूल को दिए कमरे को खाली किया जाए। इसके जबाब में स्कूल प्रशासन ने पंचायत को पत्र लिखकर बताया कि स्कूल इस कमरे क़ो खाली नहीं कर सकते क्यूंकि वर्ष 2022 में जब यह स्कूल मिडल से हाई स्कूल अपग्रेड हुआ तो पंचायत ने स्कुल क़ो यह कमरा तब तक के लिए निशुल्क दिया था जब तक स्कूल का भवन नहीं बन जाता लेकिन अभी तक का स्कूल का भवन बना तो दूर काम भी शुरू नहीं हुआ है। इसके कारण यह स्थिति पैदा हो गई है। बच्चे कमरे के बाहर अब क्लास से लगा रहे हैं।
सोलन , 08 सितंबर [ विशाल सूद ] ! सोलन के चामत भड़ेच ग्राम पंचायत ने हाई स्कूल को दिए कमरे पर ताला जड़ दिया। इसके कारण बारिश के मौसम में बच्चे बाहर बैठने कोई मजबूर हो गए है। हैरानी की बात यह है कि स्कूल के डेस्क व अन्य सामान भी कमरे के अंदर ही बंद है। आरोप है कि पंचायत सचिव ने स्कूल के लगे ताले को पहले तोड़ा फिर अपना ताला लगा दिया। स्कूल प्रशासन को इस मामले का पता सोमवार सुबह ही पता चली जब 7 दिन बाद आज स्कूल खुले क्यूंकि पहली सितंबर से बारिश के कारण स्कूलों में छुटियां थी।
स्कूल प्रशासन ने बताया कि पंचयात सचिव मे 13 अगस्त को पत्र लिखा था कि पंचायत द्वारा स्कूल को दिए कमरे को खाली किया जाए। इसके जबाब में स्कूल प्रशासन ने पंचायत को पत्र लिखकर बताया कि स्कूल इस कमरे क़ो खाली नहीं कर सकते क्यूंकि वर्ष 2022 में जब यह स्कूल मिडल से हाई स्कूल अपग्रेड हुआ तो पंचायत ने स्कुल क़ो यह कमरा तब तक के लिए निशुल्क दिया था जब तक स्कूल का भवन नहीं बन जाता लेकिन अभी तक का स्कूल का भवन बना तो दूर काम भी शुरू नहीं हुआ है। इसके कारण यह स्थिति पैदा हो गई है। बच्चे कमरे के बाहर अब क्लास से लगा रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -