- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज जिला मुख्यालय में नीति आयोग द्वारा प्रारंभ किए गए संपूर्णता अभियान 2.0 का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आकांक्षी जिला एवं खंडों में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, कृषि तथा पशुपालन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पूर्ण संतृप्तता सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 28 जनवरी से 14 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत आकांक्षी जिला चंबा तथा आकांक्षी खंड पांगी एवं तीसा में विकास से संबंधित निर्धारित सूचकांकों के अंतर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान जन स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, आमजन तक सरकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ाने तथा जिले के समग्र विकास को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्णता अभियान 2.0 के अंतर्गत जिला स्तर पर कुल पांच प्रमुख सूचकांक निर्धारित किए गए हैं, जिनमें जन्म के समय वजन किए गए जीवित शिशुओं का अनुपात, तपेदिक मामलों की अधिसूचना दर, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस आयोजित करने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों का प्रतिशत, बालिका शौचालय सुविधा से युक्त विद्यालयों का प्रतिशत तथा टीकाकृत पशुओं का प्रतिशत शामिल है। उन्होंने बताया कि आकांक्षी खंड स्तर पर कुल छह सूचकांक निर्धारित किए गए हैं, जिनमें पूरक पोषाहार प्राप्त करने वाले बच्चों का प्रतिशत, आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के मापन की दक्षता, शौचालय एवं पेयजल सुविधा से युक्त आंगनवाड़ी केंद्रों का प्रतिशत, पर्याप्त बालिका शौचालय सुविधा वाले विद्यालयों का प्रतिशत तथा टीकाकृत मवेशियों का प्रतिशत शामिल है। इस अवसर पर उपायुक्त ने संपूर्णता अभियान 2.0 के सफल कार्यान्वयन को लेकर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई।कार्यक्रम में उपनिदेशक उच्च शिक्षा विकास महाजन, जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कमल किशोर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -