
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 20 मार्च [ शिवानी ] ! आज सुबह 8 बजकर 9 मिंट पर भूकंप के झकटे महसूस किए गए। इन झटकों ने घर पर बैठे, व खेतो में काम कर रहे लोगों को डरा के रख दिया। भूकंप के झटके आने के बाद जो लोग खेतों में काम कर रहे थे वो एक जगह ही जम गए। इस भूकंप के झटके से सोये हुए लोगों की नींद तक खुल गई, और कई तो डर के मारे कांपने लगे।भूकंप तीव्रता की बात करे तो ये 3 से 4 के बीच रही। इसका केंद्र पड़ोसी राज्य जम्मू को माना जा रहा है। इस भूकंप की समय अवधि की बात करें तो ये महज 2 से ढाई सेकेंड के लिये महसूस किया गया। ज्यादा उन लोगों को महसूस किया गया जो अपने घर की तीसरी चौथी मंजिल पर रहते। भूकंप की दृष्टि से जिला चम्बा को बहुत संवेदनशील माना जाता है, और 5 जोन में शामिल किया गया है। इसका मतलब ये कि भूकंप के जोरदार झटके कभी भी तबाही मंजर भी पैदा कर सकते। चम्बा में फिर भूकंप के झटके ने लोगों के दिल मे भय पैदा कर दिया। उपायुक्त चम्बा ने बताया कि इस भूकंप से किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है।उन्होंने बताया कि सभी उपमंडलों के एसडीएम को अपने क्षेत्रों से सूचना प्राप्त करने को कहा गया है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 20 मार्च [ शिवानी ] ! आज सुबह 8 बजकर 9 मिंट पर भूकंप के झकटे महसूस किए गए। इन झटकों ने घर पर बैठे, व खेतो में काम कर रहे लोगों को डरा के रख दिया। भूकंप के झटके आने के बाद जो लोग खेतों में काम कर रहे थे वो एक जगह ही जम गए। इस भूकंप के झटके से सोये हुए लोगों की नींद तक खुल गई, और कई तो डर के मारे कांपने लगे।भूकंप तीव्रता की बात करे तो ये 3 से 4 के बीच रही।
इसका केंद्र पड़ोसी राज्य जम्मू को माना जा रहा है। इस भूकंप की समय अवधि की बात करें तो ये महज 2 से ढाई सेकेंड के लिये महसूस किया गया। ज्यादा उन लोगों को महसूस किया गया जो अपने घर की तीसरी चौथी मंजिल पर रहते। भूकंप की दृष्टि से जिला चम्बा को बहुत संवेदनशील माना जाता है, और 5 जोन में शामिल किया गया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसका मतलब ये कि भूकंप के जोरदार झटके कभी भी तबाही मंजर भी पैदा कर सकते। चम्बा में फिर भूकंप के झटके ने लोगों के दिल मे भय पैदा कर दिया। उपायुक्त चम्बा ने बताया कि इस भूकंप से किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है।उन्होंने बताया कि सभी उपमंडलों के एसडीएम को अपने क्षेत्रों से सूचना प्राप्त करने को कहा गया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -