*विद्यालय प्रबंधन समिति सचिव दिनेश कुमार जी ने सभी अभिभावकों का विद्यालय पहुंचने पर किया स्वागत *इस अवसर पर पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष लता कुमारी रहीं विशेष अतिथि के रूप में मौजूद
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 31 दिसंबर [ शिवानी ] ! विशेष अतिथि ने सर्वप्रथम सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर आज के दिवस की शुरुआत की l स्कूल प्रबंधन समिति की वर्तमान अध्यक्ष आशा देवी ने विशेष अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा शिवनया, शनाया, प्रिंस, आरव ने ग्रेड के साथ पास की पांचवी की बोर्ड परीक्षा, परवीन चौथी कक्षा A ग्रेड, भारती C ग्रेड मनीष B ग्रेड में हुआ पास। तीसरी कक्षा से भारती और ध्रुव हुए B ग्रेड में पास पहली कक्षा से वंशिका A ग्रेड और शानवी B ग्रेड में हुई पास। LKG से रुद्रांश A ग्रेड नर्सरी से वर्षा , पंकज और अरविंद A ग्रेड में हुए पास। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष आशा देवी ने बच्चों को बांटी लेखन सामग्री। पेन, पेंसिल, शार्पनर ,रबर ,स्केल और कॉपी चाकलेट स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने अपनी और से वितरित की। विशेष अतिथि महोदया ने विद्यालय के वर्ष भर की गतिविधियों की दूसरी स्मारिका (मैग्जीन) का विमोचन किया।मुख्याध्यापक सुनील जरियाल ने सभी बच्चों को अगली कक्षा में जाने पर बधाई दी और सभी उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद किया।
चम्बा , 31 दिसंबर [ शिवानी ] ! विशेष अतिथि ने सर्वप्रथम सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर आज के दिवस की शुरुआत की l स्कूल प्रबंधन समिति की वर्तमान अध्यक्ष आशा देवी ने विशेष अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा शिवनया, शनाया, प्रिंस, आरव ने ग्रेड के साथ पास की पांचवी की बोर्ड परीक्षा, परवीन चौथी कक्षा A ग्रेड, भारती C ग्रेड मनीष B ग्रेड में हुआ पास।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
तीसरी कक्षा से भारती और ध्रुव हुए B ग्रेड में पास पहली कक्षा से वंशिका A ग्रेड और शानवी B ग्रेड में हुई पास। LKG से रुद्रांश A ग्रेड नर्सरी से वर्षा , पंकज और अरविंद A ग्रेड में हुए पास।
स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष आशा देवी ने बच्चों को बांटी लेखन सामग्री। पेन, पेंसिल, शार्पनर ,रबर ,स्केल और कॉपी चाकलेट स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने अपनी और से वितरित की।
विशेष अतिथि महोदया ने विद्यालय के वर्ष भर की गतिविधियों की दूसरी स्मारिका (मैग्जीन) का विमोचन किया।मुख्याध्यापक सुनील जरियाल ने सभी बच्चों को अगली कक्षा में जाने पर बधाई दी और सभी उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -