
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! एनएचपीसी के स्वतंत्र निदेशक प्रो.(डॉ॰) अमित कंसल ने दिनांक 16 से 18 मई 2023 तक चमेरा–I पावर स्टेशन का दौरा किया। दिनांक 16.05.2023 को उनके पावर स्टेशन पहुँचने पर चमेरा-I पावर स्टेशन के प्रमुख श्री सुप्रकाश अधिकारी ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्लांटर भेंट कर उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा स्वतंत्र निदेशक महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया । तदुपरान्त, पावर स्टेशन के प्रशासनिक भवन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित बैठक में प्रो. (डॉ॰) अमित कंसल, स्वतंत्र निदेशक ने चमेरा–I पावर स्टेशन एवं सेवा-II पावस स्टेशन के कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जलविद्युत विकास के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के कार्य में एनएचपीसी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। अतः एनएचपीसी को जलविद्युत का उत्पादन और विकास करके देश को विद्युत संपन्नत बनाने में अहम् भूमिका निभानी है। उन्होंने चमेरा–I पावर स्टेशन द्वारा किए गए कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि पावर स्टेशन ने आस-पास रह रहे लोगो के जीवन में चिरस्थायी लाभ व परिवर्तन लाने में आशातीत सफलता प्राप्त की है। उन्होने कर्मचारियों के एनएचपीसी के कार्य प्रणाली की बेहतर बनाने हेतु सुझाव भी मांगे एवं उनके कल्याण हेतु कदम उठाने हेतु भी चर्चा की। स्वतंत्र निदेशक महोदय बांध परिसर का भी दौरा करके बांध के विभिन्न घटकों का निरीक्षण भी किया। स्वतंत्र निदेशक महोदय ने चमेरा पावर स्टेशन-I के बेहतर रख रखाव एवं विद्युत उत्पादन कर विद्युत क्षेत्र में दिये जा रहे योगदान की सराहना की। इससे पूर्व स्वतंत्र निदेशक महोदय ने पावर स्टेशन स्थित गुलाब वाटिका में वृक्षारोपण भी किया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ! एनएचपीसी के स्वतंत्र निदेशक प्रो.(डॉ॰) अमित कंसल ने दिनांक 16 से 18 मई 2023 तक चमेरा–I पावर स्टेशन का दौरा किया। दिनांक 16.05.2023 को उनके पावर स्टेशन पहुँचने पर चमेरा-I पावर स्टेशन के प्रमुख श्री सुप्रकाश अधिकारी ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्लांटर भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
तत्पश्चात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा स्वतंत्र निदेशक महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया । तदुपरान्त, पावर स्टेशन के प्रशासनिक भवन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित बैठक में प्रो. (डॉ॰) अमित कंसल, स्वतंत्र निदेशक ने चमेरा–I पावर स्टेशन एवं सेवा-II पावस स्टेशन के कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जलविद्युत विकास के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के कार्य में एनएचपीसी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। अतः एनएचपीसी को जलविद्युत का उत्पादन और विकास करके देश को विद्युत संपन्नत बनाने में अहम् भूमिका निभानी है। उन्होंने चमेरा–I पावर स्टेशन द्वारा किए गए कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि पावर स्टेशन ने आस-पास रह रहे लोगो के जीवन में चिरस्थायी लाभ व परिवर्तन लाने में आशातीत सफलता प्राप्त की है। उन्होने कर्मचारियों के एनएचपीसी के कार्य प्रणाली की बेहतर बनाने हेतु सुझाव भी मांगे एवं उनके कल्याण हेतु कदम उठाने हेतु भी चर्चा की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
स्वतंत्र निदेशक महोदय बांध परिसर का भी दौरा करके बांध के विभिन्न घटकों का निरीक्षण भी किया। स्वतंत्र निदेशक महोदय ने चमेरा पावर स्टेशन-I के बेहतर रख रखाव एवं विद्युत उत्पादन कर विद्युत क्षेत्र में दिये जा रहे योगदान की सराहना की। इससे पूर्व स्वतंत्र निदेशक महोदय ने पावर स्टेशन स्थित गुलाब वाटिका में वृक्षारोपण भी किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -