
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 18 मई [ हरीश गौतम ] ! राष्ट्रीय तंबाखू नियंत्रण व महावारी स्वच्छता* खंड चिकित्सा अधिकारी ( कार्यकारी) डा अर्चित शर्मा के द्वारा यह सूचना दी गई की स्वास्थय खंड सुन्नी के अधीन 08 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों वा 04 अप स्वास्थय केंद्रों में 15/05/2023 को स्वास्थय मेले का आयोजन किया गया। जिसके अधीन राष्ट्रीय तंबाखू नियंत्रण सुविधाओ वा महावारी के दौरान स्वच्छ व्यवहार पर जन जागरण , टेली कंसल्टेशन सुविधा, आभा आईडी बनाई गई, दीर्घ कालीन रोगों की जांच की गई वा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें करसना लेबोरेटरी द्वारा खून जांच की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। खंड चिकत्सा अधिकारी के अनुसार चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा कुशाग्र, डा ज्योति, डा गौरव , डा सूरज, डा भव्या और डा सिद्धार्थ के एकजुट स्मनव्य से ही जनहित में यह स्वास्थ्य मेले संभव हो पाए हैं वा आगे भी सभी प्रभारी चिकित्सक इसी तरह जनहित में एकजुट हो सेवार्थ का उदाहरण देते रहेंगे। खंड चिकित्सा अधिकारी सुन्नी ने यह भी सूचित किया की इसी तरह के स्वास्थ्य मेला हर माह की 14 तारीख को अक्टूबर 2023 तक हर प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र वा एच डब्लू सी उपस्वास्थ्य केंद्रों में मनाया जायेगा। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला , 18 मई [ हरीश गौतम ] ! राष्ट्रीय तंबाखू नियंत्रण व महावारी स्वच्छता* खंड चिकित्सा अधिकारी ( कार्यकारी) डा अर्चित शर्मा के द्वारा यह सूचना दी गई की स्वास्थय खंड सुन्नी के अधीन 08 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों वा 04 अप स्वास्थय केंद्रों में 15/05/2023 को स्वास्थय मेले का आयोजन किया गया।
जिसके अधीन राष्ट्रीय तंबाखू नियंत्रण सुविधाओ वा महावारी के दौरान स्वच्छ व्यवहार पर जन जागरण , टेली कंसल्टेशन सुविधा, आभा आईडी बनाई गई, दीर्घ कालीन रोगों की जांच की गई वा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें करसना लेबोरेटरी द्वारा खून जांच की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
खंड चिकत्सा अधिकारी के अनुसार चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा कुशाग्र, डा ज्योति, डा गौरव , डा सूरज, डा भव्या और डा सिद्धार्थ के एकजुट स्मनव्य से ही जनहित में यह स्वास्थ्य मेले संभव हो पाए हैं वा आगे भी सभी प्रभारी चिकित्सक इसी तरह जनहित में एकजुट हो सेवार्थ का उदाहरण देते रहेंगे।
खंड चिकित्सा अधिकारी सुन्नी ने यह भी सूचित किया की इसी तरह के स्वास्थ्य मेला हर माह की 14 तारीख को अक्टूबर 2023 तक हर प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र वा एच डब्लू सी उपस्वास्थ्य केंद्रों में मनाया जायेगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -