पदक मिलने पर बेटर लाइफ फाउंडेशन ने जताया नॉट ऑन मैप संस्था का आभार
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 17 नवंबर [ शिवानी ] ! बेटर लाइफ फाउंडेशन (बीएलएफ) ने लंदन में आईसीआरटी ग्लोबल रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड्स 2025 में रजत पदक जीता है। यह सम्मान हाल ही में लंदन में आयोजित एक समारोह में शांति, समझ और समावेशन रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड की श्रेणी में प्रदान किया गया। उक्त अवार्ड मिलने पर बेटर लाइफ फाउंडेशन ने नॉट ऑन मैप संस्था के संस्थापक कुमार अनुभव का मार्गदर्शन व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। बेटर लाइफ फाउंडेशन नागालैंड की संस्था है। इस बार अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय चंबा में नागालैंड की इसी बैटर लाइफ फाउंडेशन ने नॉट ऑन मैप संस्था के साथ मिलकर किसान नवाचार केंद्र का शुभारंभ किया था। बेटर लाइफ फाउंडेशन के संस्थापक सेथ्रीचेम संगतम ने बताया कि उन्हें नॉट ऑन मैप संस्था के मार्गदर्शन व सहयोग से समुदाय के लिए स्थायी आजीविका बनाने में मदद मिली। इसमें नॉट ऑन मैप संस्था के संस्थापक कुमार अनुभव का विशेष सहयोग रहा है। यह पुरस्कार बीएलएफ के अग्रणी शांति-निर्माण-आधारित, संस्कृति-केंद्रित पर्यटन मॉडल को मान्यता देता है, जिसने पर्यटन शुरू करने से पहले पुनर्योजी खेती के माध्यम से विश्वास को बढ़ावा देकर एक समय अस्थिर क्षेत्र का कायाकल्प किया है। उल्लेखनीय रूप से, 13 पूर्व उग्रवादियों को स्थानीय गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया गया है, जिससे भय और कलंक को साझा गौरव और स्थायी आजीविका के अवसरों में बदला गया है। फाउंडेशन के समुदाय-संचालित मॉडल ने महिलाओं और हाशिए पर पड़े परिवारों को भी सशक्त बनाया है। वर्तमान में 389 महिला-नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं और 4,500 से अधिक परिवारों ने अपनी आय में तीन से दस गुना वृद्धि दर्ज की है। सामुदायिक खेतों और होम स्टे का स्वामित्व स्थानीय निवासियों को हस्तांतरित कर दिया गया है, जिससे दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित हुई है। अब तक 2,100 से अधिक पर्यटकों की मेजबानी की जा चुकी है। बीएलएफ की ओर से आयोजित उत्सवों में करीब 16,000 लोग शामिल हुए हैं, जिससे कभी संघर्षग्रस्त रहे इस क्षेत्र में सामाजिक एकता मजबूत हुई है। हाशिए पर पड़े समुदायों के युवा नेताओं सेथ्रीचेम संगतम, लिडिंगला नामजिन और ट्रोंगलीचेम संगतम की ओर से 2009 में स्थापित बेटर लाइफ फाउंडेशन की शुरुआत नागालैंड की गहरी जड़ें जमाए विकासात्मक चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से हुई थी। वहीं, नॉट ऑन मैप संस्था के संस्थापक कुमार अनुभव व सह-संस्थापक मनुज शर्मा ने बेटर लाइफ फाउंडेशन को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
चम्बा , 17 नवंबर [ शिवानी ] ! बेटर लाइफ फाउंडेशन (बीएलएफ) ने लंदन में आईसीआरटी ग्लोबल रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड्स 2025 में रजत पदक जीता है। यह सम्मान हाल ही में लंदन में आयोजित एक समारोह में शांति, समझ और समावेशन रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड की श्रेणी में प्रदान किया गया। उक्त अवार्ड मिलने पर बेटर लाइफ फाउंडेशन ने नॉट ऑन मैप संस्था के संस्थापक कुमार अनुभव का मार्गदर्शन व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
बेटर लाइफ फाउंडेशन नागालैंड की संस्था है। इस बार अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय चंबा में नागालैंड की इसी बैटर लाइफ फाउंडेशन ने नॉट ऑन मैप संस्था के साथ मिलकर किसान नवाचार केंद्र का शुभारंभ किया था। बेटर लाइफ फाउंडेशन के संस्थापक सेथ्रीचेम संगतम ने बताया कि उन्हें नॉट ऑन मैप संस्था के मार्गदर्शन व सहयोग से समुदाय के लिए स्थायी आजीविका बनाने में मदद मिली। इसमें नॉट ऑन मैप संस्था के संस्थापक कुमार अनुभव का विशेष सहयोग रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
यह पुरस्कार बीएलएफ के अग्रणी शांति-निर्माण-आधारित, संस्कृति-केंद्रित पर्यटन मॉडल को मान्यता देता है, जिसने पर्यटन शुरू करने से पहले पुनर्योजी खेती के माध्यम से विश्वास को बढ़ावा देकर एक समय अस्थिर क्षेत्र का कायाकल्प किया है। उल्लेखनीय रूप से, 13 पूर्व उग्रवादियों को स्थानीय गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया गया है, जिससे भय और कलंक को साझा गौरव और स्थायी आजीविका के अवसरों में बदला गया है।
फाउंडेशन के समुदाय-संचालित मॉडल ने महिलाओं और हाशिए पर पड़े परिवारों को भी सशक्त बनाया है। वर्तमान में 389 महिला-नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं और 4,500 से अधिक परिवारों ने अपनी आय में तीन से दस गुना वृद्धि दर्ज की है। सामुदायिक खेतों और होम स्टे का स्वामित्व स्थानीय निवासियों को हस्तांतरित कर दिया गया है, जिससे दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित हुई है।
अब तक 2,100 से अधिक पर्यटकों की मेजबानी की जा चुकी है। बीएलएफ की ओर से आयोजित उत्सवों में करीब 16,000 लोग शामिल हुए हैं, जिससे कभी संघर्षग्रस्त रहे इस क्षेत्र में सामाजिक एकता मजबूत हुई है।
हाशिए पर पड़े समुदायों के युवा नेताओं सेथ्रीचेम संगतम, लिडिंगला नामजिन और ट्रोंगलीचेम संगतम की ओर से 2009 में स्थापित बेटर लाइफ फाउंडेशन की शुरुआत नागालैंड की गहरी जड़ें जमाए विकासात्मक चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से हुई थी। वहीं, नॉट ऑन मैप संस्था के संस्थापक कुमार अनुभव व सह-संस्थापक मनुज शर्मा ने बेटर लाइफ फाउंडेशन को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -