
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,02 मार्च [ के. एस. प्रेमी ] ! एनपीएस कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल ने बताया कि 3 मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक पर एनपीएस कर्मचारियों की ही नजरें नहीं हैं बल्कि इस समय हिमाचल प्रदेश की आम जनता और विपक्ष , युवा ,बेरोजगार और ओपीएस में आने वाले कर्मचारियों के साथ साथ व्यापारी वर्ग तक की नजर है । कर्मचारियों के दोस्त, रिश्तेदार सभी इस बैठक के इंतजार में हैं । एसओपी आने के बाद ही हिमाचल के ओपीएस बहाली का मार्ग प्रशस्त होगा । इसीलिए जब तक एसओपी नहीं आती कर्मचारियों द्वारा सरकार के आभार की तिथि भी निर्धारित नहीं हुई है । जरयाल ने बताया कि हिमाचल में ओपीएस बहाली को लेकर मेमोरेंडम जारी हो चुका है और एसओपी आने से सारी स्तिथि स्पष्ट होगी । उन्हें वर्तमान सरकार पर पूरा विश्वास है और जल्द ओपीएस बहाली होगी ऐसा कर्मचारियों में विश्वास है ।कल होने वाली कैबिनेट में उन्हें पूरी उम्मीद है कि सुक्खू सरकार पूरे 1 वर्ष बाद कर्मचारियों की ओपीएस बहाली की एसओपी जारी करके पूर्व सरकार के जख्मों को मरहम में बदलेगी । https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,02 मार्च [ के. एस. प्रेमी ] ! एनपीएस कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल ने बताया कि 3 मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक पर एनपीएस कर्मचारियों की ही नजरें नहीं हैं बल्कि इस समय हिमाचल प्रदेश की आम जनता और विपक्ष , युवा ,बेरोजगार और ओपीएस में आने वाले कर्मचारियों के साथ साथ व्यापारी वर्ग तक की नजर है । कर्मचारियों के दोस्त, रिश्तेदार सभी इस बैठक के इंतजार में हैं ।
एसओपी आने के बाद ही हिमाचल के ओपीएस बहाली का मार्ग प्रशस्त होगा । इसीलिए जब तक एसओपी नहीं आती कर्मचारियों द्वारा सरकार के आभार की तिथि भी निर्धारित नहीं हुई है । जरयाल ने बताया कि हिमाचल में ओपीएस बहाली को लेकर मेमोरेंडम जारी हो चुका है और एसओपी आने से सारी स्तिथि स्पष्ट होगी ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्हें वर्तमान सरकार पर पूरा विश्वास है और जल्द ओपीएस बहाली होगी ऐसा कर्मचारियों में विश्वास है ।कल होने वाली कैबिनेट में उन्हें पूरी उम्मीद है कि सुक्खू सरकार पूरे 1 वर्ष बाद कर्मचारियों की ओपीएस बहाली की एसओपी जारी करके पूर्व सरकार के जख्मों को मरहम में बदलेगी ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -