- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 22 जनवरी [ शिवानी ] ! चम्बा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले भटियात विधानसभा क्षेत्र के सिहुंता से समोट होकर चुवाडी जानी वाली बस अचानक से खड़ी खड़ी नाले में जा गिरी। यह हादसा आज शुभ 8:30, बजे घटित हुआ बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक यह निजी बस जिला चम्बा समोट बाजार के टैक्सी स्टेंड के पास करीब 8:30 बजे सवारियों को ले जाने के लिए खड़ी थी तो अचानक से गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी जिस में कोई भी जान ओर माल का नुकसान नहीं हुआ। जैसे ही घटना का पता चला तो एसडीएम भटियात घटना स्थल की और चल पढ़े। बताते चले कि सिहुंता से चुवाडी जाने बाली बस गुरूनानक ( मंगी बस) समोट मे खडी थी तो अचानक खाई मे जा गिरी आप को बता दे उस समय बस मे कोई मौजूद नही था बस चालक व परिचालक ने बस खडी की थी और खुद बाहर निकल गये।तभी अचानक बस खाई की तरफ सीधी चली गई।
चम्बा , 22 जनवरी [ शिवानी ] ! चम्बा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले भटियात विधानसभा क्षेत्र के सिहुंता से समोट होकर चुवाडी जानी वाली बस अचानक से खड़ी खड़ी नाले में जा गिरी। यह हादसा आज शुभ 8:30, बजे घटित हुआ बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह निजी बस जिला चम्बा समोट बाजार के टैक्सी स्टेंड के पास करीब 8:30 बजे सवारियों को ले जाने के लिए खड़ी थी तो अचानक से गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी जिस में कोई भी जान ओर माल का नुकसान नहीं हुआ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जैसे ही घटना का पता चला तो एसडीएम भटियात घटना स्थल की और चल पढ़े। बताते चले कि सिहुंता से चुवाडी जाने बाली बस गुरूनानक ( मंगी बस) समोट मे खडी थी तो अचानक खाई मे जा गिरी आप को बता दे उस समय बस मे कोई मौजूद नही था बस चालक व परिचालक ने बस खडी की थी और खुद बाहर निकल गये।तभी अचानक बस खाई की तरफ सीधी चली गई।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -