- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! ज़िला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुरूप प्रत्येक माह के अंतिम दो कार्य दिवस को राजस्व लोक अदालत के रूप में मनाने के लिए 28 और 29 नवंबर को चंबा ज़िला के विभिन्न स्थानों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान ज़िला में सभी तहसील व उप तहसील स्तर पर चिन्हित किए गए स्थानों में लोगों के लंबित इंतकाल, तकसीमों, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा। विक्रमजीत सिंह ने चिन्हित स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील चंबा के तहत 28 नवंबर को पटवार भवन हरीपुर व पटवार भवन साच और 29 नवंबर को पटवार भवन चंबा -1, व पटवार भवन मंगला में इंतकाल व तकसीम के मामले निपटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तहसील भरमौर के तहत 28 नवंबर को पटवार भवन भरमौर व 29 नवंबर को तहसील कार्यालय भरमौर में इंतकाल व तकसीम की जायेगी।इसी तरह तहसील होली के तहत 28 नवंबर को तहसील कार्यालय होली व पटवार भवन गरोला तथा 29 नवंबर को तहसील कार्यालय होली व पटवार भवन होली में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा। इसी तरह तहसील भटियात के तहत 28 नवंबर को पटवार भवन चुवाड़ी तथा पटवार भवन परछोड़ और 29 नवंबर पटवार भवन केलन और मलून्डा में लंबित इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे। तहसील सिहुंता के तहत 28 को पंचायत भवन टुंडी व 29 नवंबर को तहसील कार्यालय सिहुंता में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा। तहसील चुराह के अंतर्गत 28 और 29 नवंबर को तहसील कार्यालय चुराह स्थित भजराडू में इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे। इसी तरह तहसील सलूणी के अंतर्गत 28 नवंबर को तहसील कार्यालय सलूणी और पटवार भवन किहार तथा 29 नवंबर को तहसील कार्यालय सलूणी में उक्त मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तहसील डलहौजी के अंतर्गत 28 को तहसील कार्यालय डलहौजी और 29 को पटवार भवन बनीखेत में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा। इसी तरह तहसील पांगी के तहत 28 नवंबर को विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग साच तथा 29 नवंबर को तहसील कार्यालय पांगी स्थित किलाड में इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।उन्होंने बताया कि उप तहसील धरवाला में 28 नवंबर को पटवार भवन सुनारा और 29 नवंबर को पटवार भवन बकाण में भी इंतकाल और तकसीमों का निपटारा किया जाएगा। 28 और 29 नवंबर को उप तहसील कार्यालय भलेई में तथा 28 और 29 नवंबर को उप तहसील कार्यालय तेलका में इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।उप तहसील पुखरी के तहत 28 नवंबर को पटवार भवन पुखरी व 29 नवंबर को उप तहसील कार्यालय पुखरी में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा। ज़िला राजस्व अधिकारी ने लंबित राजस्व मामलों से संबंधित हितधारकों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित स्थल पर पैरवी हेतू अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -