
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 20 मार्च [ शिवानी ] ! जिला चम्बाचम्बा के साथ लगते साहो में एक व्यक्ति द्वारा चरस व चिट्टा बेचने का मामला सामने आया है। जिसमे युक्त व्यक्ति को 11.39 ग्राम चरस और 39 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार चम्बा पुलिस की एसआईयू टीम साहो क्षेत्र में गश्त पर थी। तभी टीम प्रभारी परमेश शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि साहू की गजलम स्थित अपने आवासीय कमरे में एक व्यक्ति चिट्टा व चरस बेचने का काम करता है। गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस दल ने तुरंत कार्यवाही करते हुए साहो में आरोपी के मकान में छापा मारा तो आरोपी गोविंद नाथ पुत्र परस नाथ निवासी गांव टंग डाकघर झालन तहसील नादौन जिला हमीरपुर के कमरे से पुलिस को 11.39 ग्राम सहित 39 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके साथ ही मौके पर पुलिस ने 337 ग्राम चरस की पत्तियां और 4500 नगदी भी बरामद की। युक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पुष्टि एस पी चम्बा अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने बताया की आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 20, 21 लगाकर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 20 मार्च [ शिवानी ] ! जिला चम्बाचम्बा के साथ लगते साहो में एक व्यक्ति द्वारा चरस व चिट्टा बेचने का मामला सामने आया है। जिसमे युक्त व्यक्ति को 11.39 ग्राम चरस और 39 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार चम्बा पुलिस की एसआईयू टीम साहो क्षेत्र में गश्त पर थी। तभी टीम प्रभारी परमेश शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि साहू की गजलम स्थित अपने आवासीय कमरे में एक व्यक्ति चिट्टा व चरस बेचने का काम करता है। गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस दल ने तुरंत कार्यवाही करते हुए साहो में आरोपी के मकान में छापा मारा तो आरोपी गोविंद नाथ पुत्र परस नाथ निवासी गांव टंग डाकघर झालन तहसील नादौन जिला हमीरपुर के कमरे से पुलिस को 11.39 ग्राम सहित 39 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके साथ ही मौके पर पुलिस ने 337 ग्राम चरस की पत्तियां और 4500 नगदी भी बरामद की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -