
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 07 जुलाई [ शिवानी ] ! आज चम्बा के परिधिगृह में हिम आंचल एसोसिएशन के अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर विशेष चर्चा की। इस बारे जानकारी देते हुए पवन कुमार बेदी ने बताया कि हमारे जो कर्मचारी और अधिकारी वर्ग जोकि वर्ष 2016, और उससे पहले सेवानिवृत हुए है उनकी पेंशन के केसे अभी भी बहाल नहीं हुए है जिस कारण उन सभी को बड़ी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हालंकि इस बारे में उन्होंने प्रदेश सरकार के समक्ष कर्मचारियों और अधिकारियों की बढ़ी हुई पेंशन व अन्य समस्या को जल्द से दिए जाने की बात भी की है पर आज तक इस समस्या को कोई हल नहीं हो पाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से यह भी मांग की है कि उनकी बढ़ी हुई पेंशन को सरकार एक मुश्त दे ताकि जिन कर्मचारी वा अधिकारी के बच्चों की विवाह और अन्य होने वाले खर्चे हो रहे है वह उन खर्चों को कैसे कर सकते है जबकि उनकी पेंशन तक नहीं मिली है। उन्होंने अपनी अन्य मांगों में खादी विभाग से सेवा निवृत हुए कर्मचारियों की मांग को रखते हुए भी सरकार से मांग की है कि जो कोई भी खादी विभाग से रिटायर्ड हुआ है उसको भी मिलने वाली पेंशन तीन महीने के बजाए हर महीने सरकार दे ताकि वह भी अपने बाल बच्चों का ठीक से लालन पालन कर सके। इसी के साथ उन्होंने अपने सेवानिवृत हो चुके कर्मचारियों के मैडिकल अलाउंस बारे भी बात की ओर कहा कि लंबे समय से उनको यह सुविधा भी नही मिल सकी और जिस किसी के भी बिल पेंडिंग पड़े हुए है उनको भी जल्द से दिया जाए। उन्होंने चम्बा में चरमरा चुकी ट्रेफिक व्यवस्था पर भी चिंता जताते हुए एसपी चम्बा से मांग की है कि कसाकड़ा से लेकर मुख्य बस अड्डे तक जाने वाली सड़क में बहुत ट्रेफिक का बहुत बुरा हाल है उसपर ठीक से सुधार किया जाए। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 07 जुलाई [ शिवानी ] ! आज चम्बा के परिधिगृह में हिम आंचल एसोसिएशन के अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर विशेष चर्चा की।
इस बारे जानकारी देते हुए पवन कुमार बेदी ने बताया कि हमारे जो कर्मचारी और अधिकारी वर्ग जोकि वर्ष 2016, और उससे पहले सेवानिवृत हुए है उनकी पेंशन के केसे अभी भी बहाल नहीं हुए है जिस कारण उन सभी को बड़ी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि हालंकि इस बारे में उन्होंने प्रदेश सरकार के समक्ष कर्मचारियों और अधिकारियों की बढ़ी हुई पेंशन व अन्य समस्या को जल्द से दिए जाने की बात भी की है पर आज तक इस समस्या को कोई हल नहीं हो पाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से यह भी मांग की है कि उनकी बढ़ी हुई पेंशन को सरकार एक मुश्त दे ताकि जिन कर्मचारी वा अधिकारी के बच्चों की विवाह और अन्य होने वाले खर्चे हो रहे है वह उन खर्चों को कैसे कर सकते है जबकि उनकी पेंशन तक नहीं मिली है।
उन्होंने अपनी अन्य मांगों में खादी विभाग से सेवा निवृत हुए कर्मचारियों की मांग को रखते हुए भी सरकार से मांग की है कि जो कोई भी खादी विभाग से रिटायर्ड हुआ है उसको भी मिलने वाली पेंशन तीन महीने के बजाए हर महीने सरकार दे ताकि वह भी अपने बाल बच्चों का ठीक से लालन पालन कर सके। इसी के साथ उन्होंने अपने सेवानिवृत हो चुके कर्मचारियों के मैडिकल अलाउंस बारे भी बात की ओर कहा कि लंबे समय से उनको यह सुविधा भी नही मिल सकी और जिस किसी के भी बिल पेंडिंग पड़े हुए है उनको भी जल्द से दिया जाए।
उन्होंने चम्बा में चरमरा चुकी ट्रेफिक व्यवस्था पर भी चिंता जताते हुए एसपी चम्बा से मांग की है कि कसाकड़ा से लेकर मुख्य बस अड्डे तक जाने वाली सड़क में बहुत ट्रेफिक का बहुत बुरा हाल है उसपर ठीक से सुधार किया जाए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -