- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 03 दिसंबर [ विशाल सूद ] - धर्मशाला विधानसभा सत्र के छठे दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) एक बार फिर सड़कों पर उतर आई। शिक्षा व्यवस्था में अव्यवस्था, बेरोजगारी और छात्र हितों की अनदेखी के आरोपों को लेकर ABVP ने आज धर्मशाला में जोरदार प्रदर्शन किया। जोराबर स्टेडियम से लेकर विधानसभा तक घेराव की कोशिश पर पुलिस और छात्रों के बीच करीब तीन घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही। इस दौरान धक्का-मुक्की के बाद हालात बिगड़े और पुलिस को कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए लाठी का सहारा लेना पड़ा। वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर हमला करने के भी आरोप लग रहे हैं। हाल ही में दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम दौरान ABVP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नजरबंद किया था। इसी के विरोध और अपनी लंबित मांगों को लेकर आज परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता धर्मशाला के जोराबर स्टेडियम पहुंचे और विधानसभा के घेराव पर अड़ गए। पुलिस ने स्टेडियम से आगे रास्ते में भारी सुरक्षा बल तैनात कर बैरिकेडिंग कर दी। इसके विरोध में कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और नारेबाज़ी शुरू कर दी। स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब बैरिकेड तोड़ने की कोशिश में छात्रों और पुलिस में तीखी झड़प हुई। ABVP का कहना है कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था लगातार चरमराती जा रही है। विश्वविद्यालयों में स्थाई कुलपतियों की नियुक्ति नहीं, मूल्यांकन में देरी, रिसर्च सुविधाओं का अभाव, रोजगार नीतियों में अस्पष्टता और कैंपस राजनीति ने युवाओं को निराश किया है। परिषद का आरोप है कि सरकार छात्रों की समस्याओं पर गंभीर नहीं है और शिक्षा तथा युवा मुद्दों पर “खोखले आश्वासन” देकर युवाओं को भ्रमित कर रही है। सरकार लगातार छात्र हितों की अनदेखी कर रही है। विश्वविद्यालय अव्यवस्था का केंद्र बनते जा रहे हैं। स्थाई कुलपति नहीं, रिसर्च सुविधाएं नहीं, रोजगार पर स्पष्ट नीति नहीं—युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। अगर सरकार तुरंत कदम नहीं उठाती तो संघर्ष और तेज होगा।” ABVP ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार शिक्षा और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर तुरंत निर्णय नहीं लेती, तो कांगड़ा सहित पूरे प्रदेश में आंदोलन बड़े स्तर पर होगा। कांगड़ा जिले के कार्यकर्ता आज बड़ी संख्या में धर्मशाला पहुंचे थे और जोराबर स्टेडियम से विधानसभा की ओर कूच करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोक दिया। झड़प के बाद माहौल तनावपूर्ण बना रहा, हालांकि पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया।
धर्मशाला , 03 दिसंबर [ विशाल सूद ] - धर्मशाला विधानसभा सत्र के छठे दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) एक बार फिर सड़कों पर उतर आई। शिक्षा व्यवस्था में अव्यवस्था, बेरोजगारी और छात्र हितों की अनदेखी के आरोपों को लेकर ABVP ने आज धर्मशाला में जोरदार प्रदर्शन किया। जोराबर स्टेडियम से लेकर विधानसभा तक घेराव की कोशिश पर पुलिस और छात्रों के बीच करीब तीन घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही। इस दौरान धक्का-मुक्की के बाद हालात बिगड़े और पुलिस को कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए लाठी का सहारा लेना पड़ा। वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर हमला करने के भी आरोप लग रहे हैं।
हाल ही में दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम दौरान ABVP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नजरबंद किया था। इसी के विरोध और अपनी लंबित मांगों को लेकर आज परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता धर्मशाला के जोराबर स्टेडियम पहुंचे और विधानसभा के घेराव पर अड़ गए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
पुलिस ने स्टेडियम से आगे रास्ते में भारी सुरक्षा बल तैनात कर बैरिकेडिंग कर दी। इसके विरोध में कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और नारेबाज़ी शुरू कर दी। स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब बैरिकेड तोड़ने की कोशिश में छात्रों और पुलिस में तीखी झड़प हुई।
ABVP का कहना है कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था लगातार चरमराती जा रही है। विश्वविद्यालयों में स्थाई कुलपतियों की नियुक्ति नहीं, मूल्यांकन में देरी, रिसर्च सुविधाओं का अभाव, रोजगार नीतियों में अस्पष्टता और कैंपस राजनीति ने युवाओं को निराश किया है।
परिषद का आरोप है कि सरकार छात्रों की समस्याओं पर गंभीर नहीं है और शिक्षा तथा युवा मुद्दों पर “खोखले आश्वासन” देकर युवाओं को भ्रमित कर रही है।
सरकार लगातार छात्र हितों की अनदेखी कर रही है। विश्वविद्यालय अव्यवस्था का केंद्र बनते जा रहे हैं। स्थाई कुलपति नहीं, रिसर्च सुविधाएं नहीं, रोजगार पर स्पष्ट नीति नहीं—युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। अगर सरकार तुरंत कदम नहीं उठाती तो संघर्ष और तेज होगा।”
ABVP ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार शिक्षा और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर तुरंत निर्णय नहीं लेती, तो कांगड़ा सहित पूरे प्रदेश में आंदोलन बड़े स्तर पर होगा। कांगड़ा जिले के कार्यकर्ता आज बड़ी संख्या में धर्मशाला पहुंचे थे और जोराबर स्टेडियम से विधानसभा की ओर कूच करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोक दिया। झड़प के बाद माहौल तनावपूर्ण बना रहा, हालांकि पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -