सब्जी मंडी में बारिश का पानी घुसने से सब्जी मंडी आढ़तियों का हुआ भारी नुक्सान नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का के कार्यालय कंडवाल में घुसा बारिश का पानी लगातार हो रही बारिश से नदी नालों में पानी का भारी ऊफान
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 24 अगस्त [ विशाल सूद ] ! लगातार हो रही बारिश के चलते नूरपुर के कस्बा जसूर सब्जी मंडी के साथ नाले व सड़क का पानी सब्जी मंडी में घुसा जिससे सब्जी मंडी के दुकानदारों भारी नुक्सान हुआ ।पानी का बढ़ता बहाव देख कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामना उठा कहीं ओर लेकर जाने पर मजबूर हुए। विधानसभा नूरपुर क्षेत्र में मानसून की यह पहली ऐसी बारिश हुई है जिसके चलते विधानसभा नूरपुर के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का पानी घरों में दुकानों में घुसता सामने आया ।इस भारी बारिश के चलते नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का के कंडवाल कार्यालय में पानी घुसा ।इसके साथ ही फोरलेन निर्माण कार्य के चलते नागाबाडी में कई घरों में पानी घुसा।भारी बारिश के चलते सभी नदी , नालों में भारी पानी का ऊफान है । सब्जी मंडी दुकानदार ने कहा जसूर सब्जी मंडी दुकान न 11 से लेकर 31 के साथ सारी मंडी में भारी पानी घुस गया है इससे हमारे सब्जी आढ़तियों का भारी नुक्सान हुआ है हमारे बिजली वाले कांटे खराब हो चुके हैं और आलू प्याज कितना खराब हुआ है इसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है । जसूर व्यापार मंडल प्रधान राजीव महाजन ने कहा कि जसूर में बारिश का पानी कई दुकानों के अन्दर घुस गया और सब्जी मंडी में भारी का पानी घुसने से सब्जी मंडी आढ़तियों को भारी नुक्सान हुआ है इसके साथ ही छत्तरोली नाला में भारी पानी की वजह से ट्रैफिक भी बन्द हो गई।
धर्मशाला , 24 अगस्त [ विशाल सूद ] ! लगातार हो रही बारिश के चलते नूरपुर के कस्बा जसूर सब्जी मंडी के साथ नाले व सड़क का पानी सब्जी मंडी में घुसा जिससे सब्जी मंडी के दुकानदारों भारी नुक्सान हुआ ।पानी का बढ़ता बहाव देख कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामना उठा कहीं ओर लेकर जाने पर मजबूर हुए।
विधानसभा नूरपुर क्षेत्र में मानसून की यह पहली ऐसी बारिश हुई है जिसके चलते विधानसभा नूरपुर के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का पानी घरों में दुकानों में घुसता सामने आया ।इस भारी बारिश के चलते नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का के कंडवाल कार्यालय में पानी घुसा ।इसके साथ ही फोरलेन निर्माण कार्य के चलते नागाबाडी में कई घरों में पानी घुसा।भारी बारिश के चलते सभी नदी , नालों में भारी पानी का ऊफान है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सब्जी मंडी दुकानदार ने कहा जसूर सब्जी मंडी दुकान न 11 से लेकर 31 के साथ सारी मंडी में भारी पानी घुस गया है इससे हमारे सब्जी आढ़तियों का भारी नुक्सान हुआ है हमारे बिजली वाले कांटे खराब हो चुके हैं और आलू प्याज कितना खराब हुआ है इसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है ।
जसूर व्यापार मंडल प्रधान राजीव महाजन ने कहा कि जसूर में बारिश का पानी कई दुकानों के अन्दर घुस गया और सब्जी मंडी में भारी का पानी घुसने से सब्जी मंडी आढ़तियों को भारी नुक्सान हुआ है इसके साथ ही छत्तरोली नाला में भारी पानी की वजह से ट्रैफिक भी बन्द हो गई।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -