- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 01 अगस्त [ विशाल सूद ] ! पौंग बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है सोमवार सुबह आठ बजे तक बांध का जलस्तर 1390.52 फीट दर्ज किया गया इस समय बांध में छह मशीनें संचालन में हैं बांध में पानी का आवक प्रवाह 79 हजार 790 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया, जबकि टरबाइन से 17 हजार 79 क्यूसेक और स्पिलवे से 92 हजार 841 क्यूसेक पानी छोड़ा गया कुल मिलाकर 1 लाख 9 हजार 920 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। वहीं बीबीएमबी ने अडवाइजरी जारी कर कहा है कि अगर पांग बांध का जलस्तर 1400 फिट पर पहुंचता है तो बांध के सभी गेट खोल दिए जाएंगे बता दे कि पौंग बांध पर 6 गेट स्लिपवे और 6 गेट टरबाइन पर बनाए गए हैं इन कुल 12 गेट के माध्यम से पौंग बांध से पानी छोड़ा जा रहा है अभी स्थिति नियंत्रण में है इस लिए बीबीएमबी द्वारा कम पानी छोड़ा जा रहा है। अगर पौंग का जलस्तर 1400 फिट पर पहुंचता है तो फ्री फ्लो के माध्यम से पानी डेम से छोड़ा जाएगा हैं अभी समय सभी 52 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है अगर पौंग बांध से ज्यादा मात्रा में पानी आता है तो पंजाब के 6 गेट भी खोले जा सकते है बता दे कि अगर पंजाब के 6 गेट खोले जाते है तो इससे दसुआ, मुकेरिया, गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट जैसे इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश और बांध से छोड़े जा रहे पानी को देखते हुए निचले क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और नदी किनारे न जाने की अपील की है।
धर्मशाला , 01 अगस्त [ विशाल सूद ] ! पौंग बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है सोमवार सुबह आठ बजे तक बांध का जलस्तर 1390.52 फीट दर्ज किया गया इस समय बांध में छह मशीनें संचालन में हैं बांध में पानी का आवक प्रवाह 79 हजार 790 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया, जबकि टरबाइन से 17 हजार 79 क्यूसेक और स्पिलवे से 92 हजार 841 क्यूसेक पानी छोड़ा गया कुल मिलाकर 1 लाख 9 हजार 920 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।
वहीं बीबीएमबी ने अडवाइजरी जारी कर कहा है कि अगर पांग बांध का जलस्तर 1400 फिट पर पहुंचता है तो बांध के सभी गेट खोल दिए जाएंगे बता दे कि पौंग बांध पर 6 गेट स्लिपवे और 6 गेट टरबाइन पर बनाए गए हैं इन कुल 12 गेट के माध्यम से पौंग बांध से पानी छोड़ा जा रहा है अभी स्थिति नियंत्रण में है इस लिए बीबीएमबी द्वारा कम पानी छोड़ा जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अगर पौंग का जलस्तर 1400 फिट पर पहुंचता है तो फ्री फ्लो के माध्यम से पानी डेम से छोड़ा जाएगा हैं अभी समय सभी 52 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है अगर पौंग बांध से ज्यादा मात्रा में पानी आता है तो पंजाब के 6 गेट भी खोले जा सकते है बता दे कि अगर पंजाब के 6 गेट खोले जाते है तो इससे दसुआ, मुकेरिया, गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट जैसे इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।
प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश और बांध से छोड़े जा रहे पानी को देखते हुए निचले क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और नदी किनारे न जाने की अपील की है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -