- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला मैराथन को बनाया जाएगा धर्मशाला का स्थायी कैलेंडर इवेंट, हर वर्ष 25 दिसम्बर को होगा आयोजन https://we.tl/t-3gXBS1TEFA?utm_campaign=TRN_TDL_05&utm_source=sendgrid&utm_medium=email&trk=TRN_TDL_05 एंकर : धर्मशाला में इस साल के अंत में खेल, स्वास्थ्य और पर्यटन तीनों को जोड़ने वाला एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। नगर निगम धर्मशाला और जिला प्रशासन द्वारा 25 दिसंबर को भव्य स्तर पर धर्मशाला मैराथन-2025 का आयोजन किया जा रहा है। धर्मशाला नगर निगम के समृद्धि भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आयुक्त जफर इकबाल ने कहा कि धर्मशाला मैराथन-2025 का मुख्य उद्देश्य सिर्फ खेल प्रतियोगिता आयोजित करना नहीं, बल्कि चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान को मजबूत बनाना है। यह मैराथन कांगड़ा वैली कार्निवाल-2025 के समापन कार्यक्रम का हिस्सा भी होगी। आयुक्त नगर निगम धर्मशाला जफर इकबाल ने कहा कि यह आयोजन स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा देगा, साथ ही शारीरिक फिटनेस, स्वास्थ्य जागरूकता और नशा-मुक्त जीवनशैली को बढ़ाने का एक बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि धर्मशाला इस इवेंट के माध्यम से फिटनेस की नई पहचान बने। आयुक्त ने कहा कि मैराथन की शुरुआत साई एथलेटिक मैदान से होगी और यह चरान दाड़ी, रक्कड़, खनियारा, कोतवाली बाजार और चीलगाड़ी से होते हुए पुन साई स्टेडियम में समाप्त होगी। इस मैराथन में 3 किमी फन रन, 5 किमी रन, 10 किमी रन, हाफ मैराथन (21.1 किमी) और फुल मैराथन (42.2 किमी) जैसी श्रेणियां शामिल की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को इवेंट टी-शर्ट, फिनिशर मेडल, हाइड्रेशन सुविधा और मेडिकल सपोर्ट समेत सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम ने विशेष शुल्क छूट का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए कुल 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है, जो खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रेरणा होगी। हमारा लक्ष्य है कि धर्मशाला मैराथन को हर साल 25 दिसंबर को आयोजित होने वाला स्थायी कैलेंडर इवेंट बनाया जाए। पुलिस विभाग, भारतीय सेना, सामाजिक संगठन और स्कूली-काॅलेज विद्यार्थी बड़ी संख्या में इसमें भाग लेंगे। नगर निगम का मानना है कि यदि यह आयोजन लगातार व बड़े पैमाने पर होता रहा तो धर्मशाला न केवल फिटनेस हब के रूप में उभरेगा, बल्कि स्पोर्ट्स टूरिज्म के मानचित्र पर भी अपनी मजबूत पहचान बनाएगा। बाईट : जफर इकबाल, आयुक्त नगर निगम धर्मशाला
धर्मशाला मैराथन को बनाया जाएगा धर्मशाला का स्थायी कैलेंडर इवेंट, हर वर्ष 25 दिसम्बर को होगा आयोजन
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
एंकर : धर्मशाला में इस साल के अंत में खेल, स्वास्थ्य और पर्यटन तीनों को जोड़ने वाला एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। नगर निगम धर्मशाला और जिला प्रशासन द्वारा 25 दिसंबर को भव्य स्तर पर धर्मशाला मैराथन-2025 का आयोजन किया जा रहा है।
धर्मशाला नगर निगम के समृद्धि भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आयुक्त जफर इकबाल ने कहा कि धर्मशाला मैराथन-2025 का मुख्य उद्देश्य सिर्फ खेल प्रतियोगिता आयोजित करना नहीं, बल्कि चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान को मजबूत बनाना है। यह मैराथन कांगड़ा वैली कार्निवाल-2025 के समापन कार्यक्रम का हिस्सा भी होगी।
आयुक्त नगर निगम धर्मशाला जफर इकबाल ने कहा कि यह आयोजन स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा देगा, साथ ही शारीरिक फिटनेस, स्वास्थ्य जागरूकता और नशा-मुक्त जीवनशैली को बढ़ाने का एक बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि धर्मशाला इस इवेंट के माध्यम से फिटनेस की नई पहचान बने।
आयुक्त ने कहा कि मैराथन की शुरुआत साई एथलेटिक मैदान से होगी और यह चरान दाड़ी, रक्कड़, खनियारा, कोतवाली बाजार और चीलगाड़ी से होते हुए पुन साई स्टेडियम में समाप्त होगी।
इस मैराथन में 3 किमी फन रन, 5 किमी रन, 10 किमी रन, हाफ मैराथन (21.1 किमी) और फुल मैराथन (42.2 किमी) जैसी श्रेणियां शामिल की गई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को इवेंट टी-शर्ट, फिनिशर मेडल, हाइड्रेशन सुविधा और मेडिकल सपोर्ट समेत सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम ने विशेष शुल्क छूट का प्रावधान किया है।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए कुल 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है, जो खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रेरणा होगी।
हमारा लक्ष्य है कि धर्मशाला मैराथन को हर साल 25 दिसंबर को आयोजित होने वाला स्थायी कैलेंडर इवेंट बनाया जाए। पुलिस विभाग, भारतीय सेना, सामाजिक संगठन और स्कूली-काॅलेज विद्यार्थी बड़ी संख्या में इसमें भाग लेंगे। नगर निगम का मानना है कि यदि यह आयोजन लगातार व बड़े पैमाने पर होता रहा तो धर्मशाला न केवल फिटनेस हब के रूप में उभरेगा, बल्कि स्पोर्ट्स टूरिज्म के मानचित्र पर भी अपनी मजबूत पहचान बनाएगा।
बाईट : जफर इकबाल, आयुक्त नगर निगम धर्मशाला
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -