विधायक ने किया चबूतरा से री वाया लाहोल सड़क का भूमिपुजन कर कार्य का शुभारम्भ किया।
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 09 दिसंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! मंगलवार को सुजानपुर विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने चबूतरा से री वाया लाहोल सड़क का भूमिपुजन किया। विधायक का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर स्थानीय गाँव वासियो द्वारा विधायक का खूब गरमजोशी क़े साथ स्वागत किया गया। विधायक ने विधिवत पूजा अर्चना कर सड़क का शिलान्यास किया। विधायक को स्थानीय गाँव वासियो ने शाल टोपी पहनाकर स्वागत व सड़क निर्माण क़े लिए विधायक का धन्यवाद किया। री पंचायत प्रधान ने इस सड़क को क्षेत्र क़े लिए बोहोत बड़ी सौगात बताइ है जिसके लिए विधायक का धन्यवाद व्यक्त किया। स्थानीय पंचायत से सेवानिवृत कैप्टन ओम प्रकाश शर्मा ने विधायक का धन्यवाद किया और कहाँ कि यह समस्या लगभग 40 से 50 वर्षो से थी जिसका हल विधायक द्वारा किया गया है इसक़े लिए हम विधायक का इस सौगात क़े लिए आभार व्यक्त करता हूँ।अंत में विधायक ने अपने सम्बोधन में कहाँ कि गाँव को सड़को क़े साथ जोड़ने क़े लिए हमने प्राथमिकता रखी थी। पिछले वर्ष ज़ब मैं लाहोल गया था तब गाँव वासियो ने मेरे पास सड़क समस्या रखी थी और मैं गाँव वासियो से वायदा कर आया था कि एक वर्ष का समय मुझे चाहिए जिसके अंदर मैं सड़क निर्माण कार्य शुरू करवा दूंगा उसी कड़ी को जोड़ते हुए आज सड़क की नीव रख दी है और आने बाले समय में क्षेत्र क़े कई गाँव को इस सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा.। कार्यक्रम क़े अंत मर विधायक ने जनसमस्यायों को भी सुना।
हमीरपुर , 09 दिसंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! मंगलवार को सुजानपुर विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने चबूतरा से री वाया लाहोल सड़क का भूमिपुजन किया। विधायक का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर स्थानीय गाँव वासियो द्वारा विधायक का खूब गरमजोशी क़े साथ स्वागत किया गया। विधायक ने विधिवत पूजा अर्चना कर सड़क का शिलान्यास किया। विधायक को स्थानीय गाँव वासियो ने शाल टोपी पहनाकर स्वागत व सड़क निर्माण क़े लिए विधायक का धन्यवाद किया। री पंचायत प्रधान ने इस सड़क को क्षेत्र क़े लिए बोहोत बड़ी सौगात बताइ है जिसके लिए विधायक का धन्यवाद व्यक्त किया।
स्थानीय पंचायत से सेवानिवृत कैप्टन ओम प्रकाश शर्मा ने विधायक का धन्यवाद किया और कहाँ कि यह समस्या लगभग 40 से 50 वर्षो से थी जिसका हल विधायक द्वारा किया गया है इसक़े लिए हम विधायक का इस सौगात क़े लिए आभार व्यक्त करता हूँ।अंत में विधायक ने अपने सम्बोधन में कहाँ कि गाँव को सड़को क़े साथ जोड़ने क़े लिए हमने प्राथमिकता रखी थी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
पिछले वर्ष ज़ब मैं लाहोल गया था तब गाँव वासियो ने मेरे पास सड़क समस्या रखी थी और मैं गाँव वासियो से वायदा कर आया था कि एक वर्ष का समय मुझे चाहिए जिसके अंदर मैं सड़क निर्माण कार्य शुरू करवा दूंगा उसी कड़ी को जोड़ते हुए आज सड़क की नीव रख दी है और आने बाले समय में क्षेत्र क़े कई गाँव को इस सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा.। कार्यक्रम क़े अंत मर विधायक ने जनसमस्यायों को भी सुना।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -