- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 05 जुलाई [ विशाल सूद ] ! जिला कांगड़ा के नूरपुर की पंचायत हडल में हिमाचल पथ परिवहन की जसूर से हडल बस करीबन एक महीने से न आने पर प्लस वन, प्लस टू की पढ़ाई करने दूसरी जगह स्कूल जाने बच्चों,कालेज जाने वाले, दूसरी जगहों पर मजदूरी दिहाड़ी लगाने वाले मजदूरों तथा गांव वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यह बस एक ऐसी बस है जो गांव के लिए लाइफलाइन का काम करती है। यह रोजाना जसूर से शाम 4.30 को हडल के चलती थी और शाम को हडल पहुंचती और रात ठहराव करके अगली सुबह 7.30 बजे, आठ बजे गांव से जसूर की ओर जाती थी इस बस में गांव के लोग सुबह नूरपुर,जसूर, स्कूल , कालेज के बच्चे, दिहाड़ी दार मजदूर सुबह जाकर और शाम को इसी बस पर घर आ जाते थे इस बस को सुचारु ढंग से चलाने को लेकर स्कूल कालेज जाने वालों,उनके परिजनों तथा स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से गुहार लगाई है कि इस बस को जल्द शुरू करवाया जाए।यह बस इस रुट पर तब चली आ रही है जब यहां की सड़क कच्ची हुआ करती थी । गांव वासी पंकज धीमान ने कहा कि जब इस गांव का कच्चा रोड़ हुआ करता था तो यह बस इस गांव के लिए चली थी लेकिन एक महीने से बस बन्द है जब हमने विभाग कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि बस खराब है और हमें स्पेयर पार्ट्स नहीं मिल पा रहा है मैं 21 तारीख से अड्डा इन्चार्ज ,व डिपू रिजिनल मैनेजर को फोन कर रहा हूं उन्होंने मेरे सुने हैं अश्वासन देते रहे अब तो वो फोन भी नहीं उठाते हैं इस बस के न आने से हमारे बच्चे स्कूल समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं दिहाड़ी दार मजदूरी करने समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं हमारा देहाती गांव है हमने प्रतिनिधियों से कहा पर हल नहीं हुआ केवल आश्वासन मिलता है हमारी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह व परिवहन मंत्री से गुजारिश है कि इस बस को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। गांव की महिला सरिष्टा देवी ने कहा कि हम सब महिलाएं गांव में बस न आने की समास्या को लेकर इकट्टी हुई हमारे गांव एक बस थी जो जसूर से शाम 4.30 बजे चलती थी पांच बजे के करीब हडल गांव में पहुंचती थी और रात यहां रुकती थी और सुबह आठ बजे जसूर को जाती थी इस बस स्कूल कालेज के बच्चे और मजदूरी दिहाड़ी लगाने जाया करते थे लेकिन जब से यह बस नहीं आ रही है तबसे सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए हमारी परिवहन विभाग से गुजारिश है कि इस बस को शुरू किया जाए। स्कूल छात्रा ने कहा कि हमारे यहां बस आए हुए एक महीना हो गया है इसलिए हमें बहुत सी मुश्किलों का सामना करके स्कूल जाना पड़ता है यह बस सुबह आठ बजे यहां से चली थी इसी बस से हम स्कूल जाते। हमारी विनती है कि इस बस को जल्द शुरू किया जाए। स्कूल छात्रा तानिया ने कहा कि हमारे यहां एक ही बस आती थी यह शाम को जसूर से चलती और हमारे गांव पहुंच कर यही ठहराव करके आगली सुबह आठ बजे जसूर को जाती थी हम इसी बस से स्कूल जाते थे बस ना आने से हमें परेशानी हो रही और आजकल बरसात का मौसम चला हुआ है अब ओर दिक्कत हो रही इसलिए हमारी विनती है कि इस बस को चलाया जाए । इस बारे में हमारी पथ परिवहन रिजिनल मैनेजर (डिपू इन्चार्ज ) रमन कुमार से फोन पर बात हुई तो उन्होंने ने कहा बस का इंजन खराब हो गया था जिसका काम हो रहा है सोमवार तक बस शुरू हो जाएगी । हमने उन्हें कहा कि बस एक महीने से बन्द तो इसका उन्होंने कोई सन्तुष्टिजनक कोई जबाव नहीं दिया।
धर्मशाला , 05 जुलाई [ विशाल सूद ] ! जिला कांगड़ा के नूरपुर की पंचायत हडल में हिमाचल पथ परिवहन की जसूर से हडल बस करीबन एक महीने से न आने पर प्लस वन, प्लस टू की पढ़ाई करने दूसरी जगह स्कूल जाने बच्चों,कालेज जाने वाले, दूसरी जगहों पर मजदूरी दिहाड़ी लगाने वाले मजदूरों तथा गांव वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यह बस एक ऐसी बस है जो गांव के लिए लाइफलाइन का काम करती है।
यह रोजाना जसूर से शाम 4.30 को हडल के चलती थी और शाम को हडल पहुंचती और रात ठहराव करके अगली सुबह 7.30 बजे, आठ बजे गांव से जसूर की ओर जाती थी इस बस में गांव के लोग सुबह नूरपुर,जसूर, स्कूल , कालेज के बच्चे, दिहाड़ी दार मजदूर सुबह जाकर और शाम को इसी बस पर घर आ जाते थे इस बस को सुचारु ढंग से चलाने को लेकर स्कूल कालेज जाने वालों,उनके परिजनों तथा स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से गुहार लगाई है कि इस बस को जल्द शुरू करवाया जाए।यह बस इस रुट पर तब चली आ रही है जब यहां की सड़क कच्ची हुआ करती थी ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गांव वासी पंकज धीमान ने कहा कि जब इस गांव का कच्चा रोड़ हुआ करता था तो यह बस इस गांव के लिए चली थी लेकिन एक महीने से बस बन्द है जब हमने विभाग कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि बस खराब है और हमें स्पेयर पार्ट्स नहीं मिल पा रहा है मैं 21 तारीख से अड्डा इन्चार्ज ,व डिपू रिजिनल मैनेजर को फोन कर रहा हूं उन्होंने मेरे सुने हैं अश्वासन देते रहे अब तो वो फोन भी नहीं उठाते हैं इस बस के न आने से हमारे बच्चे स्कूल समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं दिहाड़ी दार मजदूरी करने समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं हमारा देहाती गांव है हमने प्रतिनिधियों से कहा पर हल नहीं हुआ केवल आश्वासन मिलता है हमारी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह व परिवहन मंत्री से गुजारिश है कि इस बस को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए।
गांव की महिला सरिष्टा देवी ने कहा कि हम सब महिलाएं गांव में बस न आने की समास्या को लेकर इकट्टी हुई हमारे गांव एक बस थी जो जसूर से शाम 4.30 बजे चलती थी पांच बजे के करीब हडल गांव में पहुंचती थी और रात यहां रुकती थी और सुबह आठ बजे जसूर को जाती थी इस बस स्कूल कालेज के बच्चे और मजदूरी दिहाड़ी लगाने जाया करते थे लेकिन जब से यह बस नहीं आ रही है तबसे सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए हमारी परिवहन विभाग से गुजारिश है कि इस बस को शुरू किया जाए।
स्कूल छात्रा ने कहा कि हमारे यहां बस आए हुए एक महीना हो गया है इसलिए हमें बहुत सी मुश्किलों का सामना करके स्कूल जाना पड़ता है यह बस सुबह आठ बजे यहां से चली थी इसी बस से हम स्कूल जाते। हमारी विनती है कि इस बस को जल्द शुरू किया जाए।
स्कूल छात्रा तानिया ने कहा कि हमारे यहां एक ही बस आती थी यह शाम को जसूर से चलती और हमारे गांव पहुंच कर यही ठहराव करके आगली सुबह आठ बजे जसूर को जाती थी हम इसी बस से स्कूल जाते थे बस ना आने से हमें परेशानी हो रही और आजकल बरसात का मौसम चला हुआ है अब ओर दिक्कत हो रही इसलिए हमारी विनती है कि इस बस को चलाया जाए ।
इस बारे में हमारी पथ परिवहन रिजिनल मैनेजर (डिपू इन्चार्ज ) रमन कुमार से फोन पर बात हुई तो उन्होंने ने कहा बस का इंजन खराब हो गया था जिसका काम हो रहा है सोमवार तक बस शुरू हो जाएगी । हमने उन्हें कहा कि बस एक महीने से बन्द तो इसका उन्होंने कोई सन्तुष्टिजनक कोई जबाव नहीं दिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -