- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 17 जुलाई [ शिवानी ] : चम्बा जिला की साल घाटी से सबंध रखने वाले पल्हुंई पंचायत के निवासी मास्टर सुरेश के भजन "करंगड़ नाग की महिमा" का विमोचन आज यूट्यूब पर किया गया । यह विमोचन चम्बा सदर के पूर्व विधायक पवन नैय्यर द्वारा किया गया । इस गाने को गाया मास्टर सुरेश ने है तथा लिखा भी उन्होने ही है । इसे संगीत दिया है सीपी स्टूडियो शाहपुर व फिडियो शूट किया है बॉबी ठाकुर ने निर्देशन किया है सुभाष प्रिंस ने। उन्होने पूर्व विधायक के साथ साथ अपनी पूरी टीम का भी धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि पिछले पंद्रह सालों से वो मेलों जातर ओर जागरण में गा रहे हैं परंतु पहली बार यह भजन रिकार्ड किया है। इस मौके पर पूर्व विधायक ने सुरेश को बधाई दी । उन्होने कहा कि मास्टर सुरेश काफी अच्छा गाते हैं । उन्होने बताया कि जो भजन आज रलीज किया है उसे काफी सुंदर गाया है । उन्होने दर्शकों से भी ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट की अपील की । इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्षा नीलम नैय्यर, जिला परिषद सदस्य करियां वार्ड मनोज कुमार साहो मण्डल के भाजपा मण्डलाध्यक्ष विजय भारद्वाज, उप-प्रधान पल्हुंई पंचायत मोनू कुमार गायक सुभाष प्रिंस, हसनदीन, अशोक कुमार, किशन चंद इत्यादि मौजूद रहे ।
चम्बा , 17 जुलाई [ शिवानी ] : चम्बा जिला की साल घाटी से सबंध रखने वाले पल्हुंई पंचायत के निवासी मास्टर सुरेश के भजन "करंगड़ नाग की महिमा" का विमोचन आज यूट्यूब पर किया गया । यह विमोचन चम्बा सदर के पूर्व विधायक पवन नैय्यर द्वारा किया गया ।
इस गाने को गाया मास्टर सुरेश ने है तथा लिखा भी उन्होने ही है । इसे संगीत दिया है सीपी स्टूडियो शाहपुर व फिडियो शूट किया है बॉबी ठाकुर ने निर्देशन किया है सुभाष प्रिंस ने। उन्होने पूर्व विधायक के साथ साथ अपनी पूरी टीम का भी धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि पिछले पंद्रह सालों से वो मेलों जातर ओर जागरण में गा रहे हैं परंतु पहली बार यह भजन रिकार्ड किया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस मौके पर पूर्व विधायक ने सुरेश को बधाई दी । उन्होने कहा कि मास्टर सुरेश काफी अच्छा गाते हैं । उन्होने बताया कि जो भजन आज रलीज किया है उसे काफी सुंदर गाया है । उन्होने दर्शकों से भी ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट की अपील की ।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्षा नीलम नैय्यर, जिला परिषद सदस्य करियां वार्ड मनोज कुमार साहो मण्डल के भाजपा मण्डलाध्यक्ष विजय भारद्वाज, उप-प्रधान पल्हुंई पंचायत मोनू कुमार गायक सुभाष प्रिंस, हसनदीन, अशोक कुमार, किशन चंद इत्यादि मौजूद रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -