- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 05 दिसंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! हमीरपुर उपमंडल में सब–लेटिंग करने वालों के लिए अब मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उपमंडल अधिकारी (SDM) विकास शुक्ला ने साफ कहा है कि नगर परिषद की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है। कई महीनों से परिषद को कर्मचारियों की सैलरी देने में भी परेशानी आ रही है। एसडीएम शुक्ला के अनुसार, नगर परिषद के अधीन करीब 100 दुकानदार लगातार किराया जमा नहीं कर रहे, जिसकी वजह से परिषद को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं, कई दुकानें बिना अनुमति सब–लेट भी की गई हैं—यानी असली अलॉटियों ने अपनी दुकानें दूसरों को दे रखी हैं, पर किराया फिर भी जमा नहीं किया जा रहा। इसी को देखते हुए एसडीएम ने नगर परिषद अधिकारियों को 45 दिन का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सभी दुकानों की चेकिंग होगी, बकाया किराया वसूला जाएगा और जहां सब–लेटिंग पाई जाएगी, वहाँ सख्त कार्रवाई की।क्यूंकि काफ़ी समय से लोग नगर परिषद की किराया भरपाई नही कररे और जिसकी बजह से नगर परिषद घाटे मे चली हुई हैँ और कई विकास कार्य रुके पड़े हैँ
हमीरपुर , 05 दिसंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! हमीरपुर उपमंडल में सब–लेटिंग करने वालों के लिए अब मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उपमंडल अधिकारी (SDM) विकास शुक्ला ने साफ कहा है कि नगर परिषद की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है। कई महीनों से परिषद को कर्मचारियों की सैलरी देने में भी परेशानी आ रही है।
एसडीएम शुक्ला के अनुसार, नगर परिषद के अधीन करीब 100 दुकानदार लगातार किराया जमा नहीं कर रहे, जिसकी वजह से परिषद को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं, कई दुकानें बिना अनुमति सब–लेट भी की गई हैं—यानी असली अलॉटियों ने अपनी दुकानें दूसरों को दे रखी हैं, पर किराया फिर भी जमा नहीं किया जा रहा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसी को देखते हुए एसडीएम ने नगर परिषद अधिकारियों को 45 दिन का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सभी दुकानों की चेकिंग होगी, बकाया किराया वसूला जाएगा और जहां सब–लेटिंग पाई जाएगी, वहाँ सख्त कार्रवाई की।क्यूंकि काफ़ी समय से लोग नगर परिषद की किराया भरपाई नही कररे और जिसकी बजह से नगर परिषद घाटे मे चली हुई हैँ और कई विकास कार्य रुके पड़े हैँ
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -