- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 13 नवंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! जिले के सुजानपुर वार्ड नंबर-5 की संतोष कुमारी आज मेहनत और हुनर की जीती-जागती मिसाल हैं। कभी साधारण गृहिणी रहीं संतोष ने अपनी लगन और आत्मविश्वास के दम पर न केवल अपनी तकदीर बदली, बल्कि सुजानपुर और हमीरपुर दोनों का नाम रोशन किया। उद्योग विभाग की बांस कला प्रशिक्षण योजना ने उनके जीवन को नई दिशा दी। तीन महीने के प्रशिक्षण में पद्मश्री करतार सिंह सौंखले और डिजाइनर लक्ष्मण कुमार ने उन्हें बांस से खूबसूरत कलाकृतियां और पेंटिंग्स बनाना सिखाया। संतोष ने इस कला में निपुणता हासिल की और जल्द ही उनकी बनाई कृतियां लोगों की पसंद बन गईं। आज उनकी कलाकृतियां प्रदर्शनियों में धूम मचा रही हैं और लोग उनके घर आकर भी इन्हें खरीदते हैं। संतोष अब ‘मास्टर ट्रेनर’ के रूप में अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षित कर रही हैं और हर माह करीब 15 हजार रुपये की आय अर्जित कर रही हैं। संतोष मुस्कुराते हुए कहती हैं — “उद्योग विभाग की योजना ने मेरी किस्मत बदल दी, अब मैं खुद के साथ दूसरों की भी जिंदगी रोशन कर रही हूं।”
हमीरपुर , 13 नवंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! जिले के सुजानपुर वार्ड नंबर-5 की संतोष कुमारी आज मेहनत और हुनर की जीती-जागती मिसाल हैं। कभी साधारण गृहिणी रहीं संतोष ने अपनी लगन और आत्मविश्वास के दम पर न केवल अपनी तकदीर बदली, बल्कि सुजानपुर और हमीरपुर दोनों का नाम रोशन किया।
उद्योग विभाग की बांस कला प्रशिक्षण योजना ने उनके जीवन को नई दिशा दी। तीन महीने के प्रशिक्षण में पद्मश्री करतार सिंह सौंखले और डिजाइनर लक्ष्मण कुमार ने उन्हें बांस से खूबसूरत कलाकृतियां और पेंटिंग्स बनाना सिखाया। संतोष ने इस कला में निपुणता हासिल की और जल्द ही उनकी बनाई कृतियां लोगों की पसंद बन गईं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आज उनकी कलाकृतियां प्रदर्शनियों में धूम मचा रही हैं और लोग उनके घर आकर भी इन्हें खरीदते हैं। संतोष अब ‘मास्टर ट्रेनर’ के रूप में अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षित कर रही हैं और हर माह करीब 15 हजार रुपये की आय अर्जित कर रही हैं।
संतोष मुस्कुराते हुए कहती हैं — “उद्योग विभाग की योजना ने मेरी किस्मत बदल दी, अब मैं खुद के साथ दूसरों की भी जिंदगी रोशन कर रही हूं।”
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -