कांग्रेसी नेता डा पुष्पेन्द्र वर्मा ने सदर विधायक को दी नसीहत, घटिया राजनीति छोड मुददों की करे राजनीति कहा सामाजिक संस्था के नाम पर कांग्रेस छोड गए नहले अब भाजपा में तलाश कर रहे मंच कहा राजनीतिक मंच न मिलने के चलते बौखलाहट में कर रहे यह नेता बयानबाजी वर्मा ने कहा भाजपा की सरकार की तरह युवाओं को अग्निवीर नही बनाया और कांगेस सरकार ने मित्र बनाकर 58 साल की नौकरी दी
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 11 नवंबर [ विशाल सूद ] ! हमीरपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा पुष्पेन्द्र वर्मा ने सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा सदर विधायक को खरी खोटी सुनाते हुए करारा जबाव दिया है। डा पुष्पेन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोछोड कर गए नहले को बीजेपी में कुछ दहले मिल गए है और अब उन्हें राजनीतिक मंच नही मिल पा रहा है और सामाजिक संस्थओं के नाम रप जनता को बरगलाने का काम कर रहे है। इस सामाजिक संस्था के कार्यक्रम में राजनीतिक बातें कर जनता को गुमराह करने में लगे हुए है। वर्मा ने कहा कि सामाजिक संस्था के मंच से नेताओं ने मुख्यमंत्री को बुरा कहा है जोकि सही नही है। उन्हांेने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए जयराम ठाकुर ने कभी दौरे नही किए लेकिन अब मुख्यमंत्री सुक्खू मंडी में जाकर 83 करोड की राशि बांट कर राहत पहुंचाने का काम कर रह है। वर्मा ने कहा कि जल्द ही नहले जयराम ठाकुर की लुटिया भी डुबोने का काम करेंगे। डा पुष्पेन्द्र वर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं ने मंच से मुख्यंमंत्री को अनाप शनाप कहा है लेकिन इन्ही नेताओं की वजह से इनके परिवार के लोगों को जमानत के लिए यहां वहां भागना पड रहा है । उन्होंने कहा कि इस तरह की घटिया राजनीति करना यह नेता छोड कर मुददों की राजनीति करें। उन्होंने कहा कि जीएसटी का हजारों करोड रूपये केन्द्र सरकार में फंसा और पुरानी पेंशन के नाम पर रोके करोडों रूपये को दिलाने के लिए पहले भाजपा के नेता काम करेे फिर प्रदेश सरकार महिलाओं को पन्द्रह पन्द्रह सौ रूपये भी दे देंगे। वर्मा ने कहा कि चयन आयोग हमीरपुर को लेकर सदर विधायक बेतुकी बयानबाजी रहे है क्योंकि जयराम ठाकुर के समय में चयन आयोग चोरी का अडडा बना हुआ था और उस समय में चोरी से पेपर बेचे गए है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री सुक्खू ने चयन आयोग बनाया है जिसमें पारदर्शिता से काम किया जा रहा है और सुख चैन से काम चला हुआ है। उन्हेंाने कहा कि जेओआईटी के परिणाम सहित अन्य पोस्ट कोड को परिणाम निकाला है औश्र 58 साल की नौकरी दी है। वर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार की तरह युवाओं को अग्निवीर नही बनाया और कांगेस सरकार ने मित्र बनाकर 58 साल की नौकरी दी है।
हमीरपुर , 11 नवंबर [ विशाल सूद ] ! हमीरपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा पुष्पेन्द्र वर्मा ने सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा सदर विधायक को खरी खोटी सुनाते हुए करारा जबाव दिया है। डा पुष्पेन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोछोड कर गए नहले को बीजेपी में कुछ दहले मिल गए है और अब उन्हें राजनीतिक मंच नही मिल पा रहा है और सामाजिक संस्थओं के नाम रप जनता को बरगलाने का काम कर रहे है।
इस सामाजिक संस्था के कार्यक्रम में राजनीतिक बातें कर जनता को गुमराह करने में लगे हुए है। वर्मा ने कहा कि सामाजिक संस्था के मंच से नेताओं ने मुख्यमंत्री को बुरा कहा है जोकि सही नही है। उन्हांेने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए जयराम ठाकुर ने कभी दौरे नही किए लेकिन अब मुख्यमंत्री सुक्खू मंडी में जाकर 83 करोड की राशि बांट कर राहत पहुंचाने का काम कर रह है। वर्मा ने कहा कि जल्द ही नहले जयराम ठाकुर की लुटिया भी डुबोने का काम करेंगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
डा पुष्पेन्द्र वर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं ने मंच से मुख्यंमंत्री को अनाप शनाप कहा है लेकिन इन्ही नेताओं की वजह से इनके परिवार के लोगों को जमानत के लिए यहां वहां भागना पड रहा है । उन्होंने कहा कि इस तरह की घटिया राजनीति करना यह नेता छोड कर मुददों की राजनीति करें। उन्होंने कहा कि जीएसटी का हजारों करोड रूपये केन्द्र सरकार में फंसा और पुरानी पेंशन के नाम पर रोके करोडों रूपये को दिलाने के लिए पहले भाजपा के नेता काम करेे फिर प्रदेश सरकार महिलाओं को पन्द्रह पन्द्रह सौ रूपये भी दे देंगे।
वर्मा ने कहा कि चयन आयोग हमीरपुर को लेकर सदर विधायक बेतुकी बयानबाजी रहे है क्योंकि जयराम ठाकुर के समय में चयन आयोग चोरी का अडडा बना हुआ था और उस समय में चोरी से पेपर बेचे गए है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री सुक्खू ने चयन आयोग बनाया है जिसमें पारदर्शिता से काम किया जा रहा है और सुख चैन से काम चला हुआ है। उन्हेंाने कहा कि जेओआईटी के परिणाम सहित अन्य पोस्ट कोड को परिणाम निकाला है औश्र 58 साल की नौकरी दी है। वर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार की तरह युवाओं को अग्निवीर नही बनाया और कांगेस सरकार ने मित्र बनाकर 58 साल की नौकरी दी है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -