

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 01 मई [ बिंदिया ठाकुर ] ! कलयुगी माँ और नानी ने रात भर बेटी की मौत की खबर छुपाई दोस्तों दिनांक 28 4 2025 को डॉक्टर के अनुसार करीब शाम 6-7 के बीच में कलयुगी मां और नानी बेटी का मृत हालत मे ले कर आयी थी इन लोगों ने बेटी की मौत की खबर पूरी रात छुपायी रात भर अपने फोन स्विच ऑफ कर दिए और सवेरे करीब 9:00 बजे कलयुगी माँ ने पूरी प्लानिंग के तहत थाने जाकर थाने से बेटी के बारे में मौत के बारे में सूचित करवाया कलयुगी मां 2020 से बीमार बेटी को छोड़कर फरार थी 2023 मे फिल्मी अंदाज में घर आई थी और 12 दिन बच्चों के साथ झूठा प्यार का नाटक किया और घर से सोने चांदी के गहने चुराने के बाद फिर से फरार हो गई थी। बेटी का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से चला हुआ था बेटी तीन बार ऑपरेट हुई थी बेटी की कलयुगी माँ नानी नाना ने कभी भी न तो हाल-चाल पूछा और न ही कोई देखने आया था 1098 चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने कई बार कलयुगी मां और नानी को बच्चों की बीमारी में हॉस्पिटल पीजीआई चंडीगढ़ जाने में मेरे साथ सहयोग करने के लिए कहा था किंतु कलयुग की मां और नानी बिल्कुल भी कॉर्पोरेट नहीं करती थी। मैं पिछले 5 सालों से अकेले ही सारी जिम्मेदारियां निभा रहा था 28-04-2025 को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी हमीरपुर में बेटी अपनी माँ के पास मैंने सही सलामत दी डॉक्टर के अनुसार शाम को करीब 6-7 बजे के करीब कलयुग की मां और नानी बेटी को मृत हालत मे लेकर हॉस्पिटल गई थी कलयुग की मां और नानी ने बेटी की मौत की खबर रात भर छुपाई अपने फोन स्विच ऑफ कर दिए और सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस से मुझे फोन करवाया की बेटी इस दुनिया मे नहीं रही।
हमीरपुर , 01 मई [ बिंदिया ठाकुर ] ! कलयुगी माँ और नानी ने रात भर बेटी की मौत की खबर छुपाई दोस्तों दिनांक 28 4 2025 को डॉक्टर के अनुसार करीब शाम 6-7 के बीच में कलयुगी मां और नानी बेटी का मृत हालत मे ले कर आयी थी इन लोगों ने बेटी की मौत की खबर पूरी रात छुपायी रात भर अपने फोन स्विच ऑफ कर दिए और सवेरे करीब 9:00 बजे कलयुगी माँ ने पूरी प्लानिंग के तहत थाने जाकर थाने से बेटी के बारे में मौत के बारे में सूचित करवाया कलयुगी मां 2020 से बीमार बेटी को छोड़कर फरार थी 2023 मे फिल्मी अंदाज में घर आई थी और 12 दिन बच्चों के साथ झूठा प्यार का नाटक किया और घर से सोने चांदी के गहने चुराने के बाद फिर से फरार हो गई थी।
बेटी का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से चला हुआ था बेटी तीन बार ऑपरेट हुई थी बेटी की कलयुगी माँ नानी नाना ने कभी भी न तो हाल-चाल पूछा और न ही कोई देखने आया था 1098 चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने कई बार कलयुगी मां और नानी को बच्चों की बीमारी में हॉस्पिटल पीजीआई चंडीगढ़ जाने में मेरे साथ सहयोग करने के लिए कहा था किंतु कलयुग की मां और नानी बिल्कुल भी कॉर्पोरेट नहीं करती थी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मैं पिछले 5 सालों से अकेले ही सारी जिम्मेदारियां निभा रहा था 28-04-2025 को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी हमीरपुर में बेटी अपनी माँ के पास मैंने सही सलामत दी डॉक्टर के अनुसार शाम को करीब 6-7 बजे के करीब कलयुग की मां और नानी बेटी को मृत हालत मे लेकर हॉस्पिटल गई थी कलयुग की मां और नानी ने बेटी की मौत की खबर रात भर छुपाई अपने फोन स्विच ऑफ कर दिए और सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस से मुझे फोन करवाया की बेटी इस दुनिया मे नहीं रही।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -