विधायक ने क्षेत्र क़े मैधावी बच्चो को करवाया विधानसभा का भ्रमण।
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 02 दिसम्बर [ बिंदिया ठाकुर ] ! मंगलवार को सुजानपुर विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने क्षेत्र क़े मैधावी बच्चो को विधानसभा धर्मशाला में चल रहे शीतकालीन सत्र का भ्रमण करवाया। विधायक ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से 15 बच्चे जिन्होंने दसवीं वरहवीं में टॉप किया था उन्हें विधानसभा में भ्रमण करवाया और साथ ही साथ बच्चो ने विधानसभा की करवाई में भी भाग लिया। विधायक ने बच्चो को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया व लाहोल स्पीति से महिला विधायक सुश्री अनुराधा राणा से भी भेंट करवाई। विधायक ने कहा कि इन बच्चो ने हमारे सुजानपुर विधानसभा का नाम रोशन किया और उसी क़े लिए यव छोटा सा उपहार मैंने बच्चो को दिया। बच्चो ने कहाँ कि हम सभी की ओर से, इस समृद्ध शैक्षिक दौरे के आयोजन के लिए हम सब विधायक का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते है। हम विधायक का इस अनोखे प्रयास और योजना की सराहना करते हैं, और हमने पाया कि यह हमारे लिए एक मूल्यवान शिक्षण अनुभव होगा।"
हमीरपुर , 02 दिसम्बर [ बिंदिया ठाकुर ] ! मंगलवार को सुजानपुर विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने क्षेत्र क़े मैधावी बच्चो को विधानसभा धर्मशाला में चल रहे शीतकालीन सत्र का भ्रमण करवाया। विधायक ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से 15 बच्चे जिन्होंने दसवीं वरहवीं में टॉप किया था उन्हें विधानसभा में भ्रमण करवाया और साथ ही साथ बच्चो ने विधानसभा की करवाई में भी भाग लिया।
विधायक ने बच्चो को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया व लाहोल स्पीति से महिला विधायक सुश्री अनुराधा राणा से भी भेंट करवाई। विधायक ने कहा कि इन बच्चो ने हमारे सुजानपुर विधानसभा का नाम रोशन किया और उसी क़े लिए यव छोटा सा उपहार मैंने बच्चो को दिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बच्चो ने कहाँ कि हम सभी की ओर से, इस समृद्ध शैक्षिक दौरे के आयोजन के लिए हम सब विधायक का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते है। हम विधायक का इस अनोखे प्रयास और योजना की सराहना करते हैं, और हमने पाया कि यह हमारे लिए एक मूल्यवान शिक्षण अनुभव होगा।"
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -