- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 10 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता… और यही बात हिमाचल की राजनीति पर बिल्कुल सटीक बैठती है। हिमाचल प्रदेश में होने वाले राज्यसभा सीट के चुनाव को लेकर हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा ने बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है। शनिवार को विधायक आशीष शर्मा सुजानपुर थाना पहुंचे, जहां वह अवैध खनन मामले को लेकर चल रही पुलिस जांच में सहयोग देने आए थे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में साफ शब्दों में कहा कि उन्हें पुलिस की किसी भी कार्रवाई से कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें जितना भी तंग किया जाए, उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और सच्चाई की जीत हमेशा होती है। विधायक ने बताया कि वह हाल ही में न्यायालय में पेश हुए थे और उनके वकील भी साथ थे। अदालत ने उन्हें 21 तारीख की अगली तिथि दी है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा अब तक जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं, वे सभी उन्होंने जमा करवा दिए हैं और आगे भी पूरा सहयोग जारी रहेगा। राज्यसभा चुनाव पर बोलते हुए आशीष शर्मा ने कहा कि हिमाचल में पहले भी परिणाम चौंकाने वाले रहे हैं और आने वाला चुनाव भी बेहद रोचक होगा। उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी तय नहीं होता और इस बार भी नतीजे सबको हैरान कर सकते हैं। इसके अलावा विधायक ने पंचायत चुनावों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हाईकोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि 30 अप्रैल से पहले चुनाव होने चाहिए। जब प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और सड़कें खुली हैं तो चुनाव टालने का क्या मतलब है? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को अपनी हार का डर सता रहा है, इसलिए चुनाव टाले जा रहे हैं।
हमीरपुर , 10 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता… और यही बात हिमाचल की राजनीति पर बिल्कुल सटीक बैठती है। हिमाचल प्रदेश में होने वाले राज्यसभा सीट के चुनाव को लेकर हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा ने बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है।
शनिवार को विधायक आशीष शर्मा सुजानपुर थाना पहुंचे, जहां वह अवैध खनन मामले को लेकर चल रही पुलिस जांच में सहयोग देने आए थे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में साफ शब्दों में कहा कि उन्हें पुलिस की किसी भी कार्रवाई से कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें जितना भी तंग किया जाए, उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और सच्चाई की जीत हमेशा होती है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विधायक ने बताया कि वह हाल ही में न्यायालय में पेश हुए थे और उनके वकील भी साथ थे। अदालत ने उन्हें 21 तारीख की अगली तिथि दी है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा अब तक जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं, वे सभी उन्होंने जमा करवा दिए हैं और आगे भी पूरा सहयोग जारी रहेगा।
राज्यसभा चुनाव पर बोलते हुए आशीष शर्मा ने कहा कि हिमाचल में पहले भी परिणाम चौंकाने वाले रहे हैं और आने वाला चुनाव भी बेहद रोचक होगा। उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी तय नहीं होता और इस बार भी नतीजे सबको हैरान कर सकते हैं।
इसके अलावा विधायक ने पंचायत चुनावों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हाईकोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि 30 अप्रैल से पहले चुनाव होने चाहिए। जब प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और सड़कें खुली हैं तो चुनाव टालने का क्या मतलब है? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को अपनी हार का डर सता रहा है, इसलिए चुनाव टाले जा रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -