विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने की होनहार विद्यार्थियों की सराहना !
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 10 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! एच.वी.एन. पब्लिक स्कूल उहल में आयोजित वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में उनके आगमन पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सुरेश भाटिया सहित स्थानीय जनता ने गर्मजोशी के साथ स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सुरेश भाटिया ने विधायक का शाल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर औपचारिक स्वागत किया। समारोह के दौरान विद्यालय में विधायक के स्वागत हेतु भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और अधिक बढ़ गई। अपने संबोधन में विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि एच.वी.एन. पब्लिक स्कूल उहल का इतिहास अत्यंत गौरवशाली और प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत, अनुशासन और संस्कारों के बल पर विद्यालय का नाम निरंतर ऊँचा करते रहें। विधायक ने विद्यालय के होनहार पूर्व छात्रों को भी विशेष रूप से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक स्वर्गीय कर्म चंद जी के सुपुत्र, समाजसेवी श्री जितेंद्र ठाकुर एवं स्थानीय महिला मंडल की प्रधान ने भी विधायक कैप्टन रणजीत सिंह को शाल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह के अंत में विधायक ने विद्यालय के विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया तथा उपस्थित जनता की जनसमस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक संदेश और उत्साहपूर्ण वातावरण के साथ हुआ, जिसमें शिक्षा, संस्कार और विकास के प्रति सभी की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
हमीरपुर , 10 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! एच.वी.एन. पब्लिक स्कूल उहल में आयोजित वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में उनके आगमन पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सुरेश भाटिया सहित स्थानीय जनता ने गर्मजोशी के साथ स्वागत व अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सुरेश भाटिया ने विधायक का शाल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर औपचारिक स्वागत किया। समारोह के दौरान विद्यालय में विधायक के स्वागत हेतु भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और अधिक बढ़ गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अपने संबोधन में विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि एच.वी.एन. पब्लिक स्कूल उहल का इतिहास अत्यंत गौरवशाली और प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत, अनुशासन और संस्कारों के बल पर विद्यालय का नाम निरंतर ऊँचा करते रहें। विधायक ने विद्यालय के होनहार पूर्व छात्रों को भी विशेष रूप से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक स्वर्गीय कर्म चंद जी के सुपुत्र, समाजसेवी श्री जितेंद्र ठाकुर एवं स्थानीय महिला मंडल की प्रधान ने भी विधायक कैप्टन रणजीत सिंह को शाल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह के अंत में विधायक ने विद्यालय के विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया तथा उपस्थित जनता की जनसमस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का समापन सकारात्मक संदेश और उत्साहपूर्ण वातावरण के साथ हुआ, जिसमें शिक्षा, संस्कार और विकास के प्रति सभी की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -