
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! एनएचपीसी के चमेरा पावर स्टेशन-I, खैरी द्वारा बारिश के मौसम व मॉनसून की अवधि में चमेरा-I बांध से समय-समय पर पावर स्टेशन के सुचारु रूप से संचालन हेतु प्रत्येक वर्ष पानी छोड़ा जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरसात तथा मॉनसून अवधि में चमेरा पावर स्टेशन-I के बांध से 1 जून 2023 से 15 अक्तूबर 2023 तक किसी भी समय सायरन बजाकर भारी मात्रा में बांध का पानी छोड़ा जा सकता है। चमेरा पावर स्टेशन-I द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि इस दौरान नदी के किनारे रहने वाले समस्त निवासी नदी के पास न जाएँ तथा अपने मवेशियों को भी नदी के किनारे न जाने दें। इस दौरान कोई भी व्यक्ति नदी पार करने की कोशिश न करें। इस सहयोग से सर्वसाधारण के जान व माल की सुरक्षा बनी रहेगी। चमेरा पावर स्टेशन-I द्वारा यह भी बताया गया है कि पानी छोड़े जाने से किसी भी निवासी के जान-माल को यदि किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान होता है तो इसकी ज़िम्मेदारी चमेरा पावर स्टेशन-I के प्रबंधन या एनएचपीसी लिमिटेड की नहीं होगी। इस आशय की सूचना चमेरा पावर स्टेशन-I के विभिन्न सूचना पट्टों पर भी लगाई गई है एवं सभी से सहयोग की अपील की गई है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ! एनएचपीसी के चमेरा पावर स्टेशन-I, खैरी द्वारा बारिश के मौसम व मॉनसून की अवधि में चमेरा-I बांध से समय-समय पर पावर स्टेशन के सुचारु रूप से संचालन हेतु प्रत्येक वर्ष पानी छोड़ा जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरसात तथा मॉनसून अवधि में चमेरा पावर स्टेशन-I के बांध से 1 जून 2023 से 15 अक्तूबर 2023 तक किसी भी समय सायरन बजाकर भारी मात्रा में बांध का पानी छोड़ा जा सकता है।
चमेरा पावर स्टेशन-I द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि इस दौरान नदी के किनारे रहने वाले समस्त निवासी नदी के पास न जाएँ तथा अपने मवेशियों को भी नदी के किनारे न जाने दें। इस दौरान कोई भी व्यक्ति नदी पार करने की कोशिश न करें। इस सहयोग से सर्वसाधारण के जान व माल की सुरक्षा बनी रहेगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
चमेरा पावर स्टेशन-I द्वारा यह भी बताया गया है कि पानी छोड़े जाने से किसी भी निवासी के जान-माल को यदि किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान होता है तो इसकी ज़िम्मेदारी चमेरा पावर स्टेशन-I के प्रबंधन या एनएचपीसी लिमिटेड की नहीं होगी। इस आशय की सूचना चमेरा पावर स्टेशन-I के विभिन्न सूचना पट्टों पर भी लगाई गई है एवं सभी से सहयोग की अपील की गई है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -