- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 04 मई [ शिवानी ] ! आज गांव सचुई के त्रिलोचन महादेव मंदिर में जातर का आयोजन किया गया ।भरमाणी सेवा दल सचुई द्वारा हर साल मां भरमाणी, त्रिलोचन महादेव, एवं बनखंडी माता मंदिर में जातर दी जाती है। मुख्य आयोजक देस राज जपोतरा ने बताया कि गांव सचुई के युवाओं की देवी देवताओं के प्रति बढ़ती आस्था, एवम् अन्य सामाजिक कार्यों में भागीदारी से आपसी प्रेम व भाई चारा बढ़ता है। ग्राम सुधार कमेटी सचूई के अध्यक्ष ओम प्रकाश पखरेटीया ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं, युवतियों का अन्य नशे , बुरी संगत, व किसी भी प्रकार की नशे की ओर ध्यान नहीं जाता है। संयोजक कृष्ण पखरेटिया ने बताया कि अन्य गांवों या पंचायतों में भी इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
चम्बा , 04 मई [ शिवानी ] ! आज गांव सचुई के त्रिलोचन महादेव मंदिर में जातर का आयोजन किया गया ।भरमाणी सेवा दल सचुई द्वारा हर साल मां भरमाणी, त्रिलोचन महादेव, एवं बनखंडी माता मंदिर में जातर दी जाती है।
मुख्य आयोजक देस राज जपोतरा ने बताया कि गांव सचुई के युवाओं की देवी देवताओं के प्रति बढ़ती आस्था, एवम् अन्य सामाजिक कार्यों में भागीदारी से आपसी प्रेम व भाई चारा बढ़ता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
ग्राम सुधार कमेटी सचूई के अध्यक्ष ओम प्रकाश पखरेटीया ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं, युवतियों का अन्य नशे , बुरी संगत, व किसी भी प्रकार की नशे की ओर ध्यान नहीं जाता है।
संयोजक कृष्ण पखरेटिया ने बताया कि अन्य गांवों या पंचायतों में भी इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -