
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल , 24 जुलाई [ रंजीत लाहौली ] ! जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में मनाली, लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आर्मी कोनवोट की आवाजाही को सहज व सुचारू बनाऐ रखने के संदर्भ में जिला उपायुक्त कार्यलय में एक बैठक का आयोजन किया गया। उपरोक्त बैठक मे ब्रिग्रेडियर मनीष अरोड़ा कमांडर 21 सब एरिया कर्नल शैलेश सिंह कमांडिंग ऑफिसर ट्रांसिट कैंप पलचान कर्नल आर पाठक 21 सब एरिया कर्र्नल एस एस पंवर 21 सब एरिया लेफ्टिनेंट कर्नल ए श्री वास्तव, एडीएम सीओएमडीटी स्टेशन एस क्यू पालचन व जिला उपायुक्त राहुल कुमार आईएएस के साथ जिला पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, आईपीएस मेजर रवि शंकर, ऑफिसर कमेंडिंग 70 आरसीसी व रजनीश शर्मा , एसडीएम कीलॉन्ग उपस्तिथ रहे। बैठक के उपरांत सभी पद अधिकारियों ने बीआरओ एचक्यू 70 आरसीसी ( जीआरईएफ) स्टिनगिरी का दौरा किया। जहाँ इस बर्ष बीआरओ कर्मयोगीयों द्वारा किए गए बचाव कार्यों में प्रकाश डाला गया है। बहादुरी की इस कार्य के लिए मधुसूदन आईपीएस पुलिस उप महानिरीक्षक , मध्य खड मंडी ने 27 बीआरओ कर्मयोगीयों को प्रशंसा पत्र जारी किए थे। जिन्हें आज स्टिंगरी में बीआरओ कर्मयोगी कर्मयोगीयों को सौंपा गया है। बीआरओ कर्मयोगीयों द्वारा किए गए शानदार काम की सभी ने सराहना की! https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
लाहौल , 24 जुलाई [ रंजीत लाहौली ] ! जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में मनाली, लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आर्मी कोनवोट की आवाजाही को सहज व सुचारू बनाऐ रखने के संदर्भ में जिला उपायुक्त कार्यलय में एक बैठक का आयोजन किया गया।
उपरोक्त बैठक मे ब्रिग्रेडियर मनीष अरोड़ा कमांडर 21 सब एरिया कर्नल शैलेश सिंह कमांडिंग ऑफिसर ट्रांसिट कैंप पलचान कर्नल आर पाठक 21 सब एरिया कर्र्नल एस एस पंवर 21 सब एरिया लेफ्टिनेंट कर्नल ए श्री वास्तव, एडीएम सीओएमडीटी स्टेशन एस क्यू पालचन व जिला उपायुक्त राहुल कुमार आईएएस के साथ जिला पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, आईपीएस मेजर रवि शंकर, ऑफिसर कमेंडिंग 70 आरसीसी व रजनीश शर्मा , एसडीएम कीलॉन्ग उपस्तिथ रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बैठक के उपरांत सभी पद अधिकारियों ने बीआरओ एचक्यू 70 आरसीसी ( जीआरईएफ) स्टिनगिरी का दौरा किया। जहाँ इस बर्ष बीआरओ कर्मयोगीयों द्वारा किए गए बचाव कार्यों में प्रकाश डाला गया है। बहादुरी की इस कार्य के लिए मधुसूदन आईपीएस पुलिस उप महानिरीक्षक , मध्य खड मंडी ने 27 बीआरओ कर्मयोगीयों को प्रशंसा पत्र जारी किए थे।
जिन्हें आज स्टिंगरी में बीआरओ कर्मयोगी कर्मयोगीयों को सौंपा गया है। बीआरओ कर्मयोगीयों द्वारा किए गए शानदार काम की सभी ने सराहना की!
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -