
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी ! मंडी शहर के रामनगर वार्ड के पास एचआरटीसी की हादसे का शिकार होने के बाद खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। अगर बस नीचे लुढक जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस मंडी से कैहनवाल जा रही थी। रामनगर वार्ड से होकर जा रही यह बस जैसे ही सन्यारडी मोड के पास पहुंची और इस कैंची को काटने लगी तो अचानक चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया। बस की ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। बस पीछे की ओर लुढ़कती हुई सड़क से बाहर हो गई। नीचे खाई में गिरने से पहले ही बस की बॉडी जमीन को छू गई और बस बड़े हादसे से पहले रूक गई। हादसे के वक्त बस में 30 से 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि निगम पुरानी बसों को चला रहा है जिस कारण हादसे हो रहे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और निगम की टीम घटनास्थल पहुंचकर हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
मंडी ! मंडी शहर के रामनगर वार्ड के पास एचआरटीसी की हादसे का शिकार होने के बाद खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। अगर बस नीचे लुढक जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस मंडी से कैहनवाल जा रही थी।
रामनगर वार्ड से होकर जा रही यह बस जैसे ही सन्यारडी मोड के पास पहुंची और इस कैंची को काटने लगी तो अचानक चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया। बस की ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। बस पीछे की ओर लुढ़कती हुई सड़क से बाहर हो गई। नीचे खाई में गिरने से पहले ही बस की बॉडी जमीन को छू गई और बस बड़े हादसे से पहले रूक गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हादसे के वक्त बस में 30 से 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि निगम पुरानी बसों को चला रहा है जिस कारण हादसे हो रहे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और निगम की टीम घटनास्थल पहुंचकर हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -