
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी , 28 अप्रैल [ के एस प्रेमी ] ! हिमाचल की सर्पीली सड़कों में आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती ही रहती है। जिसमे कई लोग अपनी बेशकीमती जानें भी गवां देते है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के मंडी जिला के सराज के तहत बालीचौकी की थाट पंचायत में सामने आया है। जिसमे शिधारी में बीती शाम कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में आम आदमी पार्टी सराज के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की भी मौत हुई है। और एक व्यक्ति घायल बताया गया है। जानकारी के अनुसार तीनों लोग शाम के समय कार नंबर एचपी 32 ए 7746 में स्वार हो कर अपने घर बापिस लौट रहे थे। जैसे ही कार शिधारी में पहुंची तो चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और कर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जितेंद्र कुमार और छाजे राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लोकेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है। स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर तीनों को कार से बाहर निकाला और स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
मंडी , 28 अप्रैल [ के एस प्रेमी ] ! हिमाचल की सर्पीली सड़कों में आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती ही रहती है। जिसमे कई लोग अपनी बेशकीमती जानें भी गवां देते है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के मंडी जिला के सराज के तहत बालीचौकी की थाट पंचायत में सामने आया है। जिसमे शिधारी में बीती शाम कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटना में आम आदमी पार्टी सराज के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की भी मौत हुई है। और एक व्यक्ति घायल बताया गया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जानकारी के अनुसार तीनों लोग शाम के समय कार नंबर एचपी 32 ए 7746 में स्वार हो कर अपने घर बापिस लौट रहे थे। जैसे ही कार शिधारी में पहुंची तो चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और कर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जितेंद्र कुमार और छाजे राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लोकेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है।
स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर तीनों को कार से बाहर निकाला और स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -