
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज चंबा जिला में विभिन्न आपदाओं के दौरान त्वरित प्रबंधन को लेकर उप मंडल स्तर पर उपलब्ध सभी सहायक उपकरणों, संसाधनों एवं आवश्यक सामग्री की समीक्षा को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया । उपायुक्त ने त्वरित एवं प्रभावी आपदा प्रबंधन कार्यों के दृष्टिगत उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) को सभी संबंधित हितधारक विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उपलब्ध सहायक उपकरणों तथा आवश्यक सामग्री का निरीक्षण करने एवं मांग सूची तैयार करने को कहा। साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि सहायक उपकरणों तथा आवश्यक सामग्री का बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित बनाने के लिए इन्हें विभागीय दक्षता के अनुरूप संबंधित उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी तथा अग्निशमन विभाग को उपलब्ध करवाया जाए। मुकेश रेपसवाल ने कहा कि चूंकि जिला चंबा प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से अति संवेदनशील है, साथ में बरसात के मौसम के दौरान प्राकृतिक आपदाओं की संभावना ज्यादा बनी रहती हैं । ऐसे में सभी उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) के विभागीय वाहनों में फर्स्ट एड किट्स, मेगाफोन, सर्च लाइट इत्यादि भी रखी जानी चाहिए। बैठक में उपमंडल स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष स्थापित करने को लेकर भी चर्चा की गई । बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर, एसडीएम भाटियात, तीसा, डलहौजी ने वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी, जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह बैठक में उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -