नशा, माफिया, हत्याएं और आपदा में भी संवेदनहीन रही सरकार, हिमाचल असुरक्षित हाथों में : भाजपा
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 31 दिसंबर [ विशाल सूद ] ! भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने वर्ष 2025 को हिमाचल प्रदेश के जनमानस के लिए अत्यंत चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह वर्ष प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था के पूरी तरह तार-तार होने का साक्षी बना है और कांग्रेस सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही। डॉ. बिंदल ने कहा कि 2025 में प्रदेश में नशे और चिट्टे का प्रचलन जिस भयावह स्तर तक पहुंचा, उसने युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया। नशा माफिया खुलेआम फलता-फूलता रहा और सरकार उसे रोकने में पूरी तरह विफल रही। इसके साथ ही रेत माफिया, खनन माफिया, वन माफिया और कबाड़ माफिया ने पूरे प्रदेश में अपने नेटवर्क खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि खैर के अवैध कटान और जंगलों की अंधाधुंध कटाई ने पर्यावरण को गहरी चोट पहुंचाई, लेकिन कांग्रेस सरकार ने न तो माफियाओं पर लगाम लगाई और न ही प्रदेश की संपदा की रक्षा की। हालात इतने बिगड़ गए कि प्रदेश के अंदर गैंगवार की घटनाएं सामने आने लगीं—चाहे वह रेत माफिया हो, कबाड़ माफिया हो या वन माफिया—हर ओर भय और अराजकता का माहौल बना। डॉ. बिंदल ने कहा कि वर्ष 2025 में हत्याओं, गंभीर दुर्घटनाओं और गोलाबारी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई, जिसने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ घटनाएं ऐसी रहीं जिन्होंने हिमाचल के जनमानस पर गहरे और कभी न मिटने वाले दाग छोड़े। उन्होंने विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के मुख्य अभियंता नेगी जी की असमय और संदिग्ध मृत्यु का उल्लेख करते हुए कहा कि यह घटना पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख देने वाली है। एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी का अचानक लापता होना, फिर उनकी मृत देह का मिलना और उसके बाद पूरे मामले को दबाने की कोशिशें—यह सब कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इसी वर्ष प्रदेश ने भीषण आपदाओं का भी सामना किया। मंडी जिले से शुरू हुई भारी बारिश की मार कुल्लू, बिलासपुर, सिरमौर और चंबा तक फैली। हजारों लोग प्रभावित हुए, सैकड़ों परिवार बेघर हुए और घर के घर तबाह हो गए। यह आपदा प्रदेश के जनमानस पर गहरा घाव छोड़ गई।उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में कांग्रेस सरकार का रवैया बेहद नकारात्मक, असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना रहा। न तो समय पर राहत पहुंचाई गई, न पुनर्वास की ठोस योजना बनी और न ही पीड़ितों के दर्द को समझने की कोशिश की गई। डॉ. बिंदल ने कहा कि 2025 को हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की विफलताओं, असुरक्षा, अराजकता और संवेदनहीनता के वर्ष के रूप में याद रखेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि जनता सब देख रही है और आने वाले समय में कांग्रेस सरकार को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
शिमला , 31 दिसंबर [ विशाल सूद ] ! भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने वर्ष 2025 को हिमाचल प्रदेश के जनमानस के लिए अत्यंत चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह वर्ष प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था के पूरी तरह तार-तार होने का साक्षी बना है और कांग्रेस सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही।
डॉ. बिंदल ने कहा कि 2025 में प्रदेश में नशे और चिट्टे का प्रचलन जिस भयावह स्तर तक पहुंचा, उसने युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया। नशा माफिया खुलेआम फलता-फूलता रहा और सरकार उसे रोकने में पूरी तरह विफल रही। इसके साथ ही रेत माफिया, खनन माफिया, वन माफिया और कबाड़ माफिया ने पूरे प्रदेश में अपने नेटवर्क खड़े कर दिए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि खैर के अवैध कटान और जंगलों की अंधाधुंध कटाई ने पर्यावरण को गहरी चोट पहुंचाई, लेकिन कांग्रेस सरकार ने न तो माफियाओं पर लगाम लगाई और न ही प्रदेश की संपदा की रक्षा की। हालात इतने बिगड़ गए कि प्रदेश के अंदर गैंगवार की घटनाएं सामने आने लगीं—चाहे वह रेत माफिया हो, कबाड़ माफिया हो या वन माफिया—हर ओर भय और अराजकता का माहौल बना।
डॉ. बिंदल ने कहा कि वर्ष 2025 में हत्याओं, गंभीर दुर्घटनाओं और गोलाबारी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई, जिसने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ घटनाएं ऐसी रहीं जिन्होंने हिमाचल के जनमानस पर गहरे और कभी न मिटने वाले दाग छोड़े।
उन्होंने विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के मुख्य अभियंता नेगी जी की असमय और संदिग्ध मृत्यु का उल्लेख करते हुए कहा कि यह घटना पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख देने वाली है। एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी का अचानक लापता होना, फिर उनकी मृत देह का मिलना और उसके बाद पूरे मामले को दबाने की कोशिशें—यह सब कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इसी वर्ष प्रदेश ने भीषण आपदाओं का भी सामना किया। मंडी जिले से शुरू हुई भारी बारिश की मार कुल्लू, बिलासपुर, सिरमौर और चंबा तक फैली। हजारों लोग प्रभावित हुए, सैकड़ों परिवार बेघर हुए और घर के घर तबाह हो गए। यह आपदा प्रदेश के जनमानस पर गहरा घाव छोड़ गई।
उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में कांग्रेस सरकार का रवैया बेहद नकारात्मक, असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना रहा। न तो समय पर राहत पहुंचाई गई, न पुनर्वास की ठोस योजना बनी और न ही पीड़ितों के दर्द को समझने की कोशिश की गई।
डॉ. बिंदल ने कहा कि 2025 को हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की विफलताओं, असुरक्षा, अराजकता और संवेदनहीनता के वर्ष के रूप में याद रखेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि जनता सब देख रही है और आने वाले समय में कांग्रेस सरकार को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -