
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 27 अप्रैल ! डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एल.आई.सी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत कल ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया जाएगा. 28 अप्रैल सुबह 11 बजे होने वाले इस ऑनलाइन सत्र में हिमाचल की लाहौल एवं स्पीति विधानसभा से विधायक श्री रवि ठाकुर जी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस सत्र में वह बच्चों से “पहाड़ी क्षेत्र और कृषि व्यापार में चुनौतियाँ” विषय पर संवाद करेंगे। गूगल मीट के माध्यम से होने वाले इस सत्र में देश-भर से बच्चे और हिमाचल के विद्यालय जुड़ेंगे, जो अपने हिस्से के सवाल विधायक जी से कर सकेंगे. गौरतलब है कि यह बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान द्वारा किया जाने वाला तीसरा ऑनलाइन सत्र है. इसके पहले हिमाचल के जसवां परागपुर से विधायक श्री बिक्रम सिंह जी और झंडूता से विधायक श्री जीतराम कटवाल जी इस ऑनलाइन सत्र का हिस्सा बने थे। फ्यूचर सोसाइटी की उपाध्यक्ष श्रीमती रविता शर्मा ने बताया कि डिजिटल बाल मेला द्वारा ही 12 जून को हिमाचल विधानसभा बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा. इस विशेष बाल सत्र में कुल 68 बच्चे देश भर से विधानसभा में आयेंगे और सरकार को सुझाव, बाल मुद्दे और समस्याओं से अवगत करेंगे. बच्चों को यह स्वर्णिम अवसर एच.पी विधानसभा स्पीकर श्री कुलदीप सिंह पठानिया ने दिया है. इतना ही नहीं 25 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश मुख्य मंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस अभियान का पोस्टर भी रिलीज़ किया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला , 27 अप्रैल ! डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एल.आई.सी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत कल ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया जाएगा. 28 अप्रैल सुबह 11 बजे होने वाले इस ऑनलाइन सत्र में हिमाचल की लाहौल एवं स्पीति विधानसभा से विधायक श्री रवि ठाकुर जी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस सत्र में वह बच्चों से “पहाड़ी क्षेत्र और कृषि व्यापार में चुनौतियाँ” विषय पर संवाद करेंगे।
गूगल मीट के माध्यम से होने वाले इस सत्र में देश-भर से बच्चे और हिमाचल के विद्यालय जुड़ेंगे, जो अपने हिस्से के सवाल विधायक जी से कर सकेंगे. गौरतलब है कि यह बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान द्वारा किया जाने वाला तीसरा ऑनलाइन सत्र है. इसके पहले हिमाचल के जसवां परागपुर से विधायक श्री बिक्रम सिंह जी और झंडूता से विधायक श्री जीतराम कटवाल जी इस ऑनलाइन सत्र का हिस्सा बने थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
फ्यूचर सोसाइटी की उपाध्यक्ष श्रीमती रविता शर्मा ने बताया कि डिजिटल बाल मेला द्वारा ही 12 जून को हिमाचल विधानसभा बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा. इस विशेष बाल सत्र में कुल 68 बच्चे देश भर से विधानसभा में आयेंगे और सरकार को सुझाव, बाल मुद्दे और समस्याओं से अवगत करेंगे. बच्चों को यह स्वर्णिम अवसर एच.पी विधानसभा स्पीकर श्री कुलदीप सिंह पठानिया ने दिया है. इतना ही नहीं 25 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश मुख्य मंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस अभियान का पोस्टर भी रिलीज़ किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -