भारत भारत के नागरिकों के लिए है, सराय नहीं — चंबा आपदा पीड़ितों की मदद में जुटे भाजपा कार्यकर्ता
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 15 दिसंबर [ विशाल सूद ] !भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आज कांग्रेस पूरी तरह दिशा-विहीन और मुद्दा-विहीन हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार गए और वहां तथाकथित “वोट चोरी” का मुद्दा खड़ा करने का असफल प्रयास किया, लेकिन बिहार की जनता ने कांग्रेस को स्पष्ट संदेश दे दिया कि न तो वे घुसपैठियों को स्वीकार करते हैं और न ही घुसपैठियों का समर्थन करने वालों को। डॉ. बिंदल ने कहा कि आज एसआईआर (Special Identification/ Inspection Drive) का कार्य पूरे देश में चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा। यह एक सच्चाई है कि भारत भारत के नागरिकों के लिए है, भारत कोई सराय नहीं है कि दुनिया का कोई भी व्यक्ति आए और अवैध रूप से यहां बस जाए। यदि देश की आबादी के अनुपात में करोड़ों की संख्या में विदेशी नागरिक अनधिकृत रूप से भारत में आकर बसते हैं, तो इसका सीधा असर देश के बेरोजगार युवाओं, गरीबों और हकदार नागरिकों के अधिकारों पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मूल सच्चाई को समझने के बजाय घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी दिखाई दे रही है और “वोट चोरी” जैसे नारे लगाकर देश के नागरिकों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। लेकिन आज देश की जनता सब समझती है और कांग्रेस के इस झूठे प्रोपेगैंडा को सिरे से खारिज कर चुकी है। डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जहां कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने और राजनीति करने में लगी है, वहीं भारतीय जनता पार्टी सेवा और संवेदनशीलता के भाव से जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंबा के आपदा प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया है और जमीनी स्तर पर पीड़ितों की मदद के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। अंत में डॉ. बिंदल ने कहा कि भाजपा राष्ट्रहित, नागरिकों के अधिकारों और सेवा के संकल्प के साथ काम कर रही है, जबकि कांग्रेस नकारात्मक राजनीति और तुष्टिकरण के रास्ते पर चलकर बार-बार जनता के सामने बेनकाब हो रही है।
शिमला , 15 दिसंबर [ विशाल सूद ] !भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आज कांग्रेस पूरी तरह दिशा-विहीन और मुद्दा-विहीन हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार गए और वहां तथाकथित “वोट चोरी” का मुद्दा खड़ा करने का असफल प्रयास किया, लेकिन बिहार की जनता ने कांग्रेस को स्पष्ट संदेश दे दिया कि न तो वे घुसपैठियों को स्वीकार करते हैं और न ही घुसपैठियों का समर्थन करने वालों को।
डॉ. बिंदल ने कहा कि आज एसआईआर (Special Identification/ Inspection Drive) का कार्य पूरे देश में चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा। यह एक सच्चाई है कि भारत भारत के नागरिकों के लिए है, भारत कोई सराय नहीं है कि दुनिया का कोई भी व्यक्ति आए और अवैध रूप से यहां बस जाए। यदि देश की आबादी के अनुपात में करोड़ों की संख्या में विदेशी नागरिक अनधिकृत रूप से भारत में आकर बसते हैं, तो इसका सीधा असर देश के बेरोजगार युवाओं, गरीबों और हकदार नागरिकों के अधिकारों पर पड़ता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मूल सच्चाई को समझने के बजाय घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी दिखाई दे रही है और “वोट चोरी” जैसे नारे लगाकर देश के नागरिकों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। लेकिन आज देश की जनता सब समझती है और कांग्रेस के इस झूठे प्रोपेगैंडा को सिरे से खारिज कर चुकी है।
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जहां कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने और राजनीति करने में लगी है, वहीं भारतीय जनता पार्टी सेवा और संवेदनशीलता के भाव से जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंबा के आपदा प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया है और जमीनी स्तर पर पीड़ितों की मदद के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
अंत में डॉ. बिंदल ने कहा कि भाजपा राष्ट्रहित, नागरिकों के अधिकारों और सेवा के संकल्प के साथ काम कर रही है, जबकि कांग्रेस नकारात्मक राजनीति और तुष्टिकरण के रास्ते पर चलकर बार-बार जनता के सामने बेनकाब हो रही है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -