- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 20 मई [ विशाल सूद ] ! शिमला-शिक्षा बोर्ड ने बिठाई जाँच, डॉ पुंडीर ने किया स्वागत। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने 17 मई क़ो बोर्ड ने क़क्षा 12 वीं परीक्षा का नतीजा घोषित किया था उसके बाद प्रदेश में बवाल खड़ा हो गया, जिसकी वजह से शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में थी। हमारे शक क़ो तब बल मिला जब बोर्ड ने अपनी साइट से क़क्षा 12 वीं के परीक्षा लिंक क़ो हटा दिया और जब मेने बोर्ड के अधिकारीयों से बात की तो यह कहते हुए टाल मटोल करने लगे कि सर्वर डाउन हो गया है। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि जब सर्वर डाउन हो तो पूरी साइट नहीं चलती, सिर्फ क़क्षा 12 का लिंक क्यों हटाया गया, बाकि सब ठीक है। बोर्ड ने इस पर एक कमिटी गठित तो कर दी है, परन्तु इसकी सहीं जाँच होंगी उस पर अभी भी शक है। डॉ मामराज पुंडीर अंग्रेजी पेपर में बच्चो के मार्क्स आने पर हैरानी जताते हुए कहा कि जिस बच्चे ने बोर्ड में टॉप किया है उसके भी 90 नंबर है। डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, बोर्ड सचिव से मांग की थी कि अंग्रेजी के पेपर की दोबारा जाँच करवाई जाये. ताकि बच्चो के साथ न्याय हो सके। डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री महोदय, शिक्षामंत्री महोदय से और शिक्षा सचिव बोर्ड से आग्रह करते हुए कहा कि यह सम्भव नहीं है कि जिस बच्चे के बाकि सभी सब्जेक्ट में 100 अंक आये हो वह अंग्रेजी में 80 भी ना पहुंच सके। बोर्ड के अधिकारीयों ने अच्छा काम किया है परन्तु अंग्रेजी में इतने कम अंक नहीं आ सकते। जिसकी वजय से बच्चो का मनोबल टूट जाये। डॉ मामराज पुंडीर ने कुछ बच्चो की मार्कशीट सार्वजनिक करते हुए कहा कि एक बार बोर्ड यह जरूर देख ले, क्योंकि अंग्रेजी का पेपर कैंसिल हो गया था, कही पुरानी ओएमआर शीट के माध्यम से चेकिंग तो नहीं हुई। मेरा सरकार से निवेदन है कि रिचेकिंग और रेइवैल्यूएशन की फीस 1000 रुपय बहुत ज्यादा है इसको खत्म किया जाये, ताकि बच्चे उनके हक़ से बंचित न रह जाये। डॉ पुंडीर ने कहा कि अभी यह शुरुआत है और बोर्ड अपनी गलती माने और बच्चो के रिजल्ट क़ो दुरस्त करे, अन्यथा हम इसको लेकर कोर्ट तक कि लड़ाई लड़ेंगे। डॉ मामराज पुंडीर ने इसमें सहयोग हेतु मिडिया के साथियो का भी आभार व्यक्त करते हुए सभी से सहयोग की अपील की है।
शिमला , 20 मई [ विशाल सूद ] ! शिमला-शिक्षा बोर्ड ने बिठाई जाँच, डॉ पुंडीर ने किया स्वागत। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने 17 मई क़ो बोर्ड ने क़क्षा 12 वीं परीक्षा का नतीजा घोषित किया था उसके बाद प्रदेश में बवाल खड़ा हो गया, जिसकी वजह से शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में थी।
हमारे शक क़ो तब बल मिला जब बोर्ड ने अपनी साइट से क़क्षा 12 वीं के परीक्षा लिंक क़ो हटा दिया और जब मेने बोर्ड के अधिकारीयों से बात की तो यह कहते हुए टाल मटोल करने लगे कि सर्वर डाउन हो गया है। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि जब सर्वर डाउन हो तो पूरी साइट नहीं चलती, सिर्फ क़क्षा 12 का लिंक क्यों हटाया गया, बाकि सब ठीक है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बोर्ड ने इस पर एक कमिटी गठित तो कर दी है, परन्तु इसकी सहीं जाँच होंगी उस पर अभी भी शक है। डॉ मामराज पुंडीर अंग्रेजी पेपर में बच्चो के मार्क्स आने पर हैरानी जताते हुए कहा कि जिस बच्चे ने बोर्ड में टॉप किया है उसके भी 90 नंबर है। डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, बोर्ड सचिव से मांग की थी कि अंग्रेजी के पेपर की दोबारा जाँच करवाई जाये. ताकि बच्चो के साथ न्याय हो सके।
डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री महोदय, शिक्षामंत्री महोदय से और शिक्षा सचिव बोर्ड से आग्रह करते हुए कहा कि यह सम्भव नहीं है कि जिस बच्चे के बाकि सभी सब्जेक्ट में 100 अंक आये हो वह अंग्रेजी में 80 भी ना पहुंच सके। बोर्ड के अधिकारीयों ने अच्छा काम किया है परन्तु अंग्रेजी में इतने कम अंक नहीं आ सकते। जिसकी वजय से बच्चो का मनोबल टूट जाये।
डॉ मामराज पुंडीर ने कुछ बच्चो की मार्कशीट सार्वजनिक करते हुए कहा कि एक बार बोर्ड यह जरूर देख ले, क्योंकि अंग्रेजी का पेपर कैंसिल हो गया था, कही पुरानी ओएमआर शीट के माध्यम से चेकिंग तो नहीं हुई। मेरा सरकार से निवेदन है कि रिचेकिंग और रेइवैल्यूएशन की फीस 1000 रुपय बहुत ज्यादा है इसको खत्म किया जाये, ताकि बच्चे उनके हक़ से बंचित न रह जाये।
डॉ पुंडीर ने कहा कि अभी यह शुरुआत है और बोर्ड अपनी गलती माने और बच्चो के रिजल्ट क़ो दुरस्त करे, अन्यथा हम इसको लेकर कोर्ट तक कि लड़ाई लड़ेंगे। डॉ मामराज पुंडीर ने इसमें सहयोग हेतु मिडिया के साथियो का भी आभार व्यक्त करते हुए सभी से सहयोग की अपील की है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -