


- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 21 मई [ विशाल सूद ] ! शिक्षा मंत्री आज अपने एक दिवसीय दौरे पर जुब्बल क्षेत्र के सीमावर्ती गाँव धानसर में मौजूद थे, जहाँ पर उन्होंने ग्राम पंचायत झालटा के अंतर्गत 1 करोड़ की लागत से निर्मित "धानसर शिलोली" संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि खनाशनी क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है और इस पूरे क्षेत्र से उनका एक पारिवारिक और भावनात्मक सम्बन्ध है जिसकी नींव भूतपूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल द्वारा रखी गयी। ठाकुर रामलाल की प्रदेश के विकास के प्रति एक सकारात्मक सोच थी और यह मानना था कि पहाड़ों के विकास में सर्वाधिक योगदान सड़कों का रहता है। सड़के जो न केवल दूर दराज़ के क्षेत्रों को मुख्य धारा से जोड़ती है बल्कि सेब बागवानी बहुल क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिससे की किसान बागवान अपनी फसल समय पर बाज़ारों में पहुंचा सकते है और अपनी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर सकते है। उन्होंने कहा कि धानसर-शिलोली सड़क न केवल स्थानीय निवासियों को सुविधा प्रदान करेगी बल्कि इससे सीमवर्ती उत्तराखंड राज्य की कोठीगाड़ क्षेत्र की किराणु और दुचाणु पंचायतें भी लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है क्यूंकि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में सड़कों का निर्माण सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण और कठिन कार्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार इस विषय पर गंभीर है और विशेषकर जुब्बल नावर कोटखाई में सड़कों के निर्माण में अभूतपूर्व कार्य हुआ है जहाँ सड़कों के निर्माण में 400 करोड़ रूपये की सर्वाधिक स्वीकृति प्राप्त हुई वहीँ पिछले अढ़ाई वर्षों के कार्यकाल में 125 सड़कों की सफल पासिंग की गयी है और विशेष कर खनाशनी क्षेत्र में 3 करोड़ 30 लाख की लागत से 14 विभिन्न सड़कों का निर्माण हुआ है।यह प्रक्रिया निरंतर जारी है और बहुत जल्दी बाकी रह गए क्षेत्रों को भी सड़क से जोड़ा जायेगा। रोहित ठाकुर ने बताया कि विपरीत वित्तीय परिस्थिति होने के साथ प्रदेश को सदी की सबसे बढ़ी आपदा का सामना भी करना पड़ा जहाँ पर सैकड़ो करोड़ रूपये का नुक्सान हमें झेलना पड़ा। इसके बावजूद विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर है। सड़कों के अतिरिक्त बिजली, पेयजल और भवन निर्माण के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व विकास हुआ जिसमे कि 66केवी सब स्टेशन हटकोटी का लोकार्पण और विभिन्न विद्यालयों के भवन निर्माण कार्य उल्लेखनीय है। इसके अतिरिक्त 38 करोड़ की लागत से एक महत्वाकांक्षी उठाऊ पेयजल योजना निर्माणाधीन है जहाँ पब्बर नदी से विधानसभा क्षेत्र की 27 पंचायतों को पानी मुहैया करवाया जायेगा। इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, कांग्रेस मण्डल पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथता, शारदा ठाकुर, जुब्बल कोटखाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोटखाई अतुल चौहान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल विक्रांत सिथता, स्थानीय एवं साथ लगती पंचायतों के जन प्रतिनिधि, साथ लगते उत्तराखंड के किराणु और दुचाणु पंचायत के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। शिक्षा मंत्री 23 मई को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत बरथाटा के गरावग में केलवी गरावग बलाई सड़क का उद्घाटन तथा सोजला-केलवी-गरावग मार्ग पर 30 मीटर मोटरेबल पुल का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे। इसके पश्चात वह दोपहर 1 बजे बलाई में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।
शिमला , 21 मई [ विशाल सूद ] ! शिक्षा मंत्री आज अपने एक दिवसीय दौरे पर जुब्बल क्षेत्र के सीमावर्ती गाँव धानसर में मौजूद थे, जहाँ पर उन्होंने ग्राम पंचायत झालटा के अंतर्गत 1 करोड़ की लागत से निर्मित "धानसर शिलोली" संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि खनाशनी क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है और इस पूरे क्षेत्र से उनका एक पारिवारिक और भावनात्मक सम्बन्ध है जिसकी नींव भूतपूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल द्वारा रखी गयी। ठाकुर रामलाल की प्रदेश के विकास के प्रति एक सकारात्मक सोच थी और यह मानना था कि पहाड़ों के विकास में सर्वाधिक योगदान सड़कों का रहता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सड़के जो न केवल दूर दराज़ के क्षेत्रों को मुख्य धारा से जोड़ती है बल्कि सेब बागवानी बहुल क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिससे की किसान बागवान अपनी फसल समय पर बाज़ारों में पहुंचा सकते है और अपनी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर सकते है।
उन्होंने कहा कि धानसर-शिलोली सड़क न केवल स्थानीय निवासियों को सुविधा प्रदान करेगी बल्कि इससे सीमवर्ती उत्तराखंड राज्य की कोठीगाड़ क्षेत्र की किराणु और दुचाणु पंचायतें भी लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है क्यूंकि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में सड़कों का निर्माण सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण और कठिन कार्य है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार इस विषय पर गंभीर है और विशेषकर जुब्बल नावर कोटखाई में सड़कों के निर्माण में अभूतपूर्व कार्य हुआ है जहाँ सड़कों के निर्माण में 400 करोड़ रूपये की सर्वाधिक स्वीकृति प्राप्त हुई वहीँ पिछले अढ़ाई वर्षों के कार्यकाल में 125 सड़कों की सफल पासिंग की गयी है और विशेष कर खनाशनी क्षेत्र में 3 करोड़ 30 लाख की लागत से 14 विभिन्न सड़कों का निर्माण हुआ है।यह प्रक्रिया निरंतर जारी है और बहुत जल्दी बाकी रह गए क्षेत्रों को भी सड़क से जोड़ा जायेगा।
रोहित ठाकुर ने बताया कि विपरीत वित्तीय परिस्थिति होने के साथ प्रदेश को सदी की सबसे बढ़ी आपदा का सामना भी करना पड़ा जहाँ पर सैकड़ो करोड़ रूपये का नुक्सान हमें झेलना पड़ा। इसके बावजूद विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर है। सड़कों के अतिरिक्त बिजली, पेयजल और भवन निर्माण के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व विकास हुआ जिसमे कि 66केवी सब स्टेशन हटकोटी का लोकार्पण और विभिन्न विद्यालयों के भवन निर्माण कार्य उल्लेखनीय है। इसके अतिरिक्त 38 करोड़ की लागत से एक महत्वाकांक्षी उठाऊ पेयजल योजना निर्माणाधीन है जहाँ पब्बर नदी से विधानसभा क्षेत्र की 27 पंचायतों को पानी मुहैया करवाया जायेगा।
इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, कांग्रेस मण्डल पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथता, शारदा ठाकुर, जुब्बल कोटखाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोटखाई अतुल चौहान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल विक्रांत सिथता, स्थानीय एवं साथ लगती पंचायतों के जन प्रतिनिधि, साथ लगते उत्तराखंड के किराणु और दुचाणु पंचायत के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिक्षा मंत्री 23 मई को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत बरथाटा के गरावग में केलवी गरावग बलाई सड़क का उद्घाटन तथा सोजला-केलवी-गरावग मार्ग पर 30 मीटर मोटरेबल पुल का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे। इसके पश्चात वह दोपहर 1 बजे बलाई में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -