
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 29 जून [ विशाल सूद ] ! कुर्बानी के जज्बे के साथ शिमला में गुरुवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर अल्लाह की बारगाह में लाखों सिर सजदे में झुके। इसके साथ ही उस अजीम कुर्बानी को याद किया गया जो हजरत इब्राहिम ने अपने रब के हुक्म से पेश की थी। राजधानी के ईदगाह मैदान व जामा मस्जिद सहित शहर की अन्य मस्जिदों में नमाज अता की गई। शिमला के ईदगाह मैदान में सुबह 9 बजे मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद की नमाज अदा की गई।नमाज अदा कर अमन और चैन की दुआ मांगी गई। कई जगह लोगों ने अपने अपने घरों में भी नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। वहीं मौलवी मुमताज़ अहमद कासमी ने कहा कि ईद का दिन अल्लाह ने दिया है ।आज इस पाक दिवस पर नमाज़ अदा कि गयी।सभी ने आज इस पवित्र दिवस पर देश के लिए कुर्बानी और मअमन चैन की दुआ मांगी।इस दिन का तकाजा है कि अल्ल्लाह ,देश व मुल्क की तरक्की के लिए कुर्बानी दें।कुरान में जो तरीके जिंदगी जीने के लिये बताए है उसी तरह जिंदगी गुजारे।यह पैगाम-ए-मुहब्बत है।देश व प्रदेश में प्यार और आपसी भाईचारा कायम रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला , 29 जून [ विशाल सूद ] ! कुर्बानी के जज्बे के साथ शिमला में गुरुवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर अल्लाह की बारगाह में लाखों सिर सजदे में झुके। इसके साथ ही उस अजीम कुर्बानी को याद किया गया जो हजरत इब्राहिम ने अपने रब के हुक्म से पेश की थी।
राजधानी के ईदगाह मैदान व जामा मस्जिद सहित शहर की अन्य मस्जिदों में नमाज अता की गई। शिमला के ईदगाह मैदान में सुबह 9 बजे मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद की नमाज अदा की गई।नमाज अदा कर अमन और चैन की दुआ मांगी गई। कई जगह लोगों ने अपने अपने घरों में भी नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं मौलवी मुमताज़ अहमद कासमी ने कहा कि ईद का दिन अल्लाह ने दिया है ।आज इस पाक दिवस पर नमाज़ अदा कि गयी।सभी ने आज इस पवित्र दिवस पर देश के लिए कुर्बानी और मअमन चैन की दुआ मांगी।इस दिन का तकाजा है कि अल्ल्लाह ,देश व मुल्क की तरक्की के लिए कुर्बानी दें।कुरान में जो तरीके जिंदगी जीने के लिये बताए है उसी तरह जिंदगी गुजारे।यह पैगाम-ए-मुहब्बत है।देश व प्रदेश में प्यार और आपसी भाईचारा कायम रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -