- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 24 जनवरी [ विशाल सूद ] ! लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद सड़कों की स्थिति और पर्यटन को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण प्रदेश भर में कुल 1290 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं, जिन्हें युद्धस्तर पर बहाल किया जा रहा है। इनमें से 655 सड़कों को आज शाम तक, 290 सड़कों को कल तथा शेष 344 सड़कों को 26 जनवरी तक खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सड़कों की बहाली के लिए 385 मशीनें तैनात की गई हैं, जिनमें जेसीबी और स्नो ब्लोअर शामिल हैं। मंत्री ने जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि पूर्व में बर्फ हटाने के नाम पर जो घपले हुए हैं, उन्हें अब किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। पर्यटकों को संदेश देते हुए श्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल आने वाले सैलानियों का प्रदेश में स्वागत है, लेकिन उनसे सभ्य और सिविलाइज्ड तरीके से व्यवहार करने की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें की गई हरकतें देव संस्कृति के खिलाफ हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पर्यटक हुल्लड़बाज़ी से बचें और किसी भी प्रकार का पैनिक न करें। मंत्री ने बताया कि कुछ पर्यटक शिलाई-हरिपुरधार क्षेत्र में फंसे थे, जिनके लिए प्रशासन द्वारा ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि बहुत आवश्यक कारणों से ही घरों से निकलें। श्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेशवासियों को बर्फबारी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले 100 दिनों से बारिश और बर्फबारी नहीं हुई थी, ऐसे में यह बारिश और बर्फबारी सभी की कामना थी। इससे प्रदेश की लगभग 5 हजार करोड़ रुपये की सेब बागवानी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी देव-देवताओं के आभारी हैं।
शिमला , 24 जनवरी [ विशाल सूद ] ! लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद सड़कों की स्थिति और पर्यटन को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण प्रदेश भर में कुल 1290 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं, जिन्हें युद्धस्तर पर बहाल किया जा रहा है। इनमें से 655 सड़कों को आज शाम तक, 290 सड़कों को कल तथा शेष 344 सड़कों को 26 जनवरी तक खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सड़कों की बहाली के लिए 385 मशीनें तैनात की गई हैं, जिनमें जेसीबी और स्नो ब्लोअर शामिल हैं। मंत्री ने जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि पूर्व में बर्फ हटाने के नाम पर जो घपले हुए हैं, उन्हें अब किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।
पर्यटकों को संदेश देते हुए श्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल आने वाले सैलानियों का प्रदेश में स्वागत है, लेकिन उनसे सभ्य और सिविलाइज्ड तरीके से व्यवहार करने की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें की गई हरकतें देव संस्कृति के खिलाफ हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पर्यटक हुल्लड़बाज़ी से बचें और किसी भी प्रकार का पैनिक न करें।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मंत्री ने बताया कि कुछ पर्यटक शिलाई-हरिपुरधार क्षेत्र में फंसे थे, जिनके लिए प्रशासन द्वारा ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि बहुत आवश्यक कारणों से ही घरों से निकलें।
श्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेशवासियों को बर्फबारी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले 100 दिनों से बारिश और बर्फबारी नहीं हुई थी, ऐसे में यह बारिश और बर्फबारी सभी की कामना थी। इससे प्रदेश की लगभग 5 हजार करोड़ रुपये की सेब बागवानी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी देव-देवताओं के आभारी हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -