- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 24 जनवरी [ शिवानी ] ! भरमौर विधानसभा क्षेत्र के दो युवा पीयूष 13 वर्ष विकसित 19 वर्ष ,भरमाणी माता जोत पर टेंट स्लीपिंग बैग के साथ 2 दिन पहले गए थे एकदम भरी बर्फबारी के कारण वो जोत पर ही फंसे है और जोत पर लगभग 3 से 5 फीट तक अनुमानित बर्फबारी है, पुलिस मॉन्ट्रीनिंग टीम ट्रैक पर निकली है और ढूंढने का प्रयास कर रही हैं, बतौर जिलाध्यक्ष कांग्रेस चम्बा जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी जी सेवा माननीय मुख्यमंत्री जी से इस संदर्भ में बात हुई है और जिलाधीश महोदय से विशेष रूप से इस पर चर्चा करके आया हूं गढ़ से बात हो चुकी है मौसम क्लियर और फॉग ना होने पर सरकार हेलीकॉप्टर भेजने के लिए बिल्कुल तैयार है इससे पहले जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा एसपी ऑफिस से ड्रोन की टीम अलग से भेजी गई है शीघ्र ही रेस्क्यू किया जाएगा। मैं स्वयं युवाओं के परिजनो व परिवार के साथ बात कर रहा हूं , युवाओं के साथ दो गद्दी कुत्ते भी हैं। ग्राम पंचायत संचुई प्रधान संजीव व सेवानिवृत्त एसएचओ चैन सिंह, सुरिंदर, मदन, से कॉन्फ्रेंस में बात हो रही क्योंकि बिजली न होने से ज्यादातर फोन बंद हैं।
चम्बा , 24 जनवरी [ शिवानी ] ! भरमौर विधानसभा क्षेत्र के दो युवा पीयूष 13 वर्ष विकसित 19 वर्ष ,भरमाणी माता जोत पर टेंट स्लीपिंग बैग के साथ 2 दिन पहले गए थे एकदम भरी बर्फबारी के कारण वो जोत पर ही फंसे है और जोत पर लगभग 3 से 5 फीट तक अनुमानित बर्फबारी है, पुलिस मॉन्ट्रीनिंग टीम ट्रैक पर निकली है और ढूंढने का प्रयास कर रही हैं,
बतौर जिलाध्यक्ष कांग्रेस चम्बा जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी जी सेवा माननीय मुख्यमंत्री जी से इस संदर्भ में बात हुई है और जिलाधीश महोदय से विशेष रूप से इस पर चर्चा करके आया हूं गढ़ से बात हो चुकी है मौसम क्लियर और फॉग ना होने पर सरकार हेलीकॉप्टर भेजने के लिए बिल्कुल तैयार है इससे पहले जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा एसपी ऑफिस से ड्रोन की टीम अलग से भेजी गई है शीघ्र ही रेस्क्यू किया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मैं स्वयं युवाओं के परिजनो व परिवार के साथ बात कर रहा हूं , युवाओं के साथ दो गद्दी कुत्ते भी हैं। ग्राम पंचायत संचुई प्रधान संजीव व सेवानिवृत्त एसएचओ चैन सिंह, सुरिंदर, मदन, से कॉन्फ्रेंस में बात हो रही क्योंकि बिजली न होने से ज्यादातर फोन बंद हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -