*राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित*
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 19 जनवरी, [ विशाल सूद ] ! 25 जनवरी को आयोजित होने वाले 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर आज उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस - 2026 का राज्य स्तरीय समारोह ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। इस दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार की जा रही कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन भी राज्यपाल के हाथों सम्पन होगा। उन्होंने कहा कि समारोह का आयोजन नए मतदाताओं को जागरूक करने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर वर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए हर मतदाता की सहभागिता जरूरी है इसलिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन उपमंडल स्तर और जिला के सभी पोलिंग स्टेशन पर भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समारोह में 06 नव पंजीकृत युवा मतदाताओं को मुख्य अतिथि द्वारा ईपीआईसी वितरित किये जायेंगे, जिसमें 62-कसुम्पटी, 63-शिमला तथा 64-शिमला ग्रामीण से 02-02 नए मतदाता शामिल रहेंगे। इसके अतिरिक्त समारोह में एक वरिष्ठ नागरिक मतदाता, एक दिव्यांग मतदाता और एक ट्रांसजेंडर मतदाता को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक मतदाता और दिव्यांग मतदाता को समारोह में लाने और वापिस ले जाने के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले 03 जिला निर्वाचन अधिकारी, 06 इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर, 03 बेस्ट इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब नोडल अधिकारी और 03 स्टेट आइकन को भी सम्मानित किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान हिमाचली नाटी एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक स्किट का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए चुनावी प्रक्रिया से सम्बंधित फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कार्य करने को कहा ताकि सफल समारोह का आयोजन हो सके। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा, सहायक आयुक्त देवी चंद ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
शिमला , 19 जनवरी, [ विशाल सूद ] ! 25 जनवरी को आयोजित होने वाले 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर आज उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस - 2026 का राज्य स्तरीय समारोह ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। इस दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार की जा रही कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन भी राज्यपाल के हाथों सम्पन होगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि समारोह का आयोजन नए मतदाताओं को जागरूक करने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर वर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए हर मतदाता की सहभागिता जरूरी है इसलिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन उपमंडल स्तर और जिला के सभी पोलिंग स्टेशन पर भी किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि समारोह में 06 नव पंजीकृत युवा मतदाताओं को मुख्य अतिथि द्वारा ईपीआईसी वितरित किये जायेंगे, जिसमें 62-कसुम्पटी, 63-शिमला तथा 64-शिमला ग्रामीण से 02-02 नए मतदाता शामिल रहेंगे। इसके अतिरिक्त समारोह में एक वरिष्ठ नागरिक मतदाता, एक दिव्यांग मतदाता और एक ट्रांसजेंडर मतदाता को भी सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने वरिष्ठ नागरिक मतदाता और दिव्यांग मतदाता को समारोह में लाने और वापिस ले जाने के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले 03 जिला निर्वाचन अधिकारी, 06 इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर, 03 बेस्ट इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब नोडल अधिकारी और 03 स्टेट आइकन को भी सम्मानित किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान हिमाचली नाटी एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक स्किट का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए चुनावी प्रक्रिया से सम्बंधित फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कार्य करने को कहा ताकि सफल समारोह का आयोजन हो सके। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा, सहायक आयुक्त देवी चंद ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -