
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 29 अप्रैल [ विशाल सूद ] ! भाजपा नेता,पूर्व मुख्यमंत्री , प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नगर निगम शिमला के वार्ड 27 कसुम्पटी में भाजपा उम्मीदवार रचना शर्मा के जनसमर्थन मांगते हुए प्रचार करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी विधानसभा के चुनावों में दी गई गारंटियों को पूरा नहीं कर पाई है। जनता सवाल पूछ रही है, कांग्रेस के नेता जवाब नहीं दे पा रहे हैं, उन्होंने कहा कि शिमला के नगर निगम में 10 गारण्टी देंगे यह शोर था कांग्रेस का, लेकिन जनता के विरोध को देखते हुए कांग्रेस डर गई और शिमला के चुनाव में गारंटीया नहीं दे पाई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार कम समय में विफल हो गई है ,कांग्रेस के नेता परेशान हैं ,कार्यकर्ता परेशान हैं, जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन क्या किया? यह अब सवाल जनता पूछ रही है .उन्होंने कहा कि जो व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहे हैं, उन्हें यही नहीं पता कि हुआ क्या? उन्होंने कहा कि ओपीएस में कर्मचारियों को उलझा दिया ,300 यूनिट बिजली के फ्री नहीं मिले, 15 सो रुपए महिलाओं को नहीं मिले, ₹90 किलो दूध नहीं बिक रहा और गोबर नहीं खरीदा जा रहा। उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेस की सरकार का मजाक जनता उड़ा रही है और कांग्रेस केवल और केवल सत्ता का आनंद ले रही है, जन भावनाओं का कोई ख्याल नहीं है संवेदनशीलता नहीं है। उन्होंने कहा इसका उदाहरण है कि आईजीएमसी शिमला के ओपीडी भवन में आग लगी और मुख्यमंत्री जायजा लेने के स्थान पर वोट मांगते रहे ।उन्होंने कहा कि हम गए हमें दुख हुआ की जो बेहतरीन भवन बना है उसकी एक मंजिल राख हो गई है । उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता खत्म नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी तो उन्होंने शिमला के विकास के लिए कोई काम नहीं किया और पिछले 5 साल में भाजपा शासित नगर निगम ने करोड़ों के काम कर शिमला को अभूतपूर्व विकास दिया। आज कांग्रेस पार्टी के नेता जनता के बीच जाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं अगर कांग्रेस पार्टी ने शिमला शहर के लिए कुछ किया है तो उसका ब्यौरा जनता के सामने रखें। उन्होंने कहा की शिमला नगर निगम क्षेत्र में और स्थान चयनित कर रैन बसेरा और लेबर हाॅस्टल बनाने का प्रयास करेंगे जिससे दिहाड़ीदारों, मजदूरों और अपना रोजगार करने वालों को आश्रय मिल सकेगा। शिमला नगर कि विभिन्न स्थानों पर मैरेज पैलेस (शादी घरों) का निमार्ण करेंगे जिसमें सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध होगी। इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने कहा कि कसुम्पटी वार्ड से भाजपा की कर्मठ कार्यकर्ता रचना शर्मा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, निश्चित रूप से कसुम्पटी का विकास होगा और जो भी समस्याएं होंगी उन्हें हल करने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ,भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ,भाजपा महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्ष रश्मिधर सूद,गुड़िया सक्षम बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष रूपा शर्मा ,भाजपा जिला महासु के अध्यक्ष अरुण फाल्टा भी अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा, पूर्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वविधायक जयराम शर्मा, राजेश सैनी, केशवानंद झीना, बीपी शर्मा, पूनम जैन ,पारस जैन, शकुंतला, अलका शर्मा व सुरेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे । https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला , 29 अप्रैल [ विशाल सूद ] ! भाजपा नेता,पूर्व मुख्यमंत्री , प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नगर निगम शिमला के वार्ड 27 कसुम्पटी में भाजपा उम्मीदवार रचना शर्मा के जनसमर्थन मांगते हुए प्रचार करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी विधानसभा के चुनावों में दी गई गारंटियों को पूरा नहीं कर पाई है।
जनता सवाल पूछ रही है, कांग्रेस के नेता जवाब नहीं दे पा रहे हैं, उन्होंने कहा कि शिमला के नगर निगम में 10 गारण्टी देंगे यह शोर था कांग्रेस का, लेकिन जनता के विरोध को देखते हुए कांग्रेस डर गई और शिमला के चुनाव में गारंटीया नहीं दे पाई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार कम समय में विफल हो गई है ,कांग्रेस के नेता परेशान हैं ,कार्यकर्ता परेशान हैं, जनता परेशान है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन क्या किया? यह अब सवाल जनता पूछ रही है .उन्होंने कहा कि जो व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहे हैं, उन्हें यही नहीं पता कि हुआ क्या? उन्होंने कहा कि ओपीएस में कर्मचारियों को उलझा दिया ,300 यूनिट बिजली के फ्री नहीं मिले, 15 सो रुपए महिलाओं को नहीं मिले, ₹90 किलो दूध नहीं बिक रहा और गोबर नहीं खरीदा जा रहा।
उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेस की सरकार का मजाक जनता उड़ा रही है और कांग्रेस केवल और केवल सत्ता का आनंद ले रही है, जन भावनाओं का कोई ख्याल नहीं है संवेदनशीलता नहीं है। उन्होंने कहा इसका उदाहरण है
कि आईजीएमसी शिमला के ओपीडी भवन में आग लगी और मुख्यमंत्री जायजा लेने के स्थान पर वोट मांगते रहे ।उन्होंने कहा कि हम गए हमें दुख हुआ की जो बेहतरीन भवन बना है उसकी एक मंजिल राख हो गई है । उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता खत्म नहीं होनी चाहिए
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी तो उन्होंने शिमला के विकास के लिए कोई काम नहीं किया और पिछले 5 साल में भाजपा शासित नगर निगम ने करोड़ों के काम कर शिमला को अभूतपूर्व विकास दिया। आज कांग्रेस पार्टी के नेता जनता के बीच जाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं अगर कांग्रेस पार्टी ने शिमला शहर के लिए कुछ किया है तो उसका ब्यौरा जनता के सामने रखें।
उन्होंने कहा की शिमला नगर निगम क्षेत्र में और स्थान चयनित कर रैन बसेरा और लेबर हाॅस्टल बनाने का प्रयास करेंगे जिससे दिहाड़ीदारों, मजदूरों और अपना रोजगार करने वालों को आश्रय मिल सकेगा।
शिमला नगर कि विभिन्न स्थानों पर मैरेज पैलेस (शादी घरों) का निमार्ण करेंगे जिसमें सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध होगी। इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने कहा कि कसुम्पटी वार्ड से भाजपा की कर्मठ कार्यकर्ता रचना शर्मा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, निश्चित रूप से कसुम्पटी का विकास होगा और जो भी समस्याएं होंगी उन्हें हल करने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ,भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ,भाजपा महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्ष रश्मिधर सूद,गुड़िया सक्षम बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष रूपा शर्मा ,भाजपा जिला महासु के अध्यक्ष अरुण फाल्टा भी अपना संबोधन दिया।
इस अवसर पर जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा, पूर्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वविधायक जयराम शर्मा, राजेश सैनी, केशवानंद झीना, बीपी शर्मा, पूनम जैन ,पारस जैन, शकुंतला, अलका शर्मा व सुरेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -