- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला, 07 सितम्बर [ विशाल सूद ] ! विजयी फ़ोरम द्वारा आयोजित भव्य “रफ़ी नाइट सीज़न 10” के अंतर्गत आज वायएमसीए कॉम्प्लेक्स, द रिज, शिमला में ऑडिशन कार्यक्रम बड़े उत्साह और शानदार वातावरण में सफ़लतापूर्वक आयोजित किया गया। इस ऑडिशन में शिमला सहित आसपास के विभिन्न स्कूलों और संस्थानों के बच्चों व युवा प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन गायन और नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के इस चरण में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद 18 गायक और 10 नृत्य कलाकारों का चयन किया गया है। चयनित प्रतिभागियों को अब सोलन में होने वाले ग्रैंड फ़िनाले में अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में मंचासीन गणमान्य:✨ तरसेम भारती – चेयरमैन, विजयी फ़ोरम✨ रिंपल धर्मा – प्रेसीडेंट, विजयी फ़ोरम✨ अन्य उपस्थित सदस्य – मधु भारती, दीक्षा भारती, जानकी कश्यप, लहर ठाकुर, देविंद्र चौहान एवं अरुष गुप्ता जजों की सूची:???? गायन जज – गौरी शंकर ठाकुर एवं ज्योति शर्मा???? नृत्य जज – मीना भंडारी एवं विशाखा विजयी फ़ोरम के चेयरमैन तरसेम भारती ने कहा कि* रफ़ी नाइट सीज़न 10 का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश की छुपी हुई प्रतिभाओं को एक राष्ट्रीय स्तर का मंच उपलब्ध कराना है, जहाँ वे अपनी कला को निखार सकें और पहचान बना सकें। कार्यक्रम की सफ़लता में विजयी फ़ोरम की पूरी टीम का योगदान सराहनीय रहा, जिन्होंने आयोजन को भव्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिमला, 07 सितम्बर [ विशाल सूद ] ! विजयी फ़ोरम द्वारा आयोजित भव्य “रफ़ी नाइट सीज़न 10” के अंतर्गत आज वायएमसीए कॉम्प्लेक्स, द रिज, शिमला में ऑडिशन कार्यक्रम बड़े उत्साह और शानदार वातावरण में सफ़लतापूर्वक आयोजित किया गया।
इस ऑडिशन में शिमला सहित आसपास के विभिन्न स्कूलों और संस्थानों के बच्चों व युवा प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन गायन और नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के इस चरण में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद 18 गायक और 10 नृत्य कलाकारों का चयन किया गया है। चयनित प्रतिभागियों को अब सोलन में होने वाले ग्रैंड फ़िनाले में अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कार्यक्रम में मंचासीन गणमान्य:
✨ तरसेम भारती – चेयरमैन, विजयी फ़ोरम
✨ रिंपल धर्मा – प्रेसीडेंट, विजयी फ़ोरम
✨ अन्य उपस्थित सदस्य – मधु भारती, दीक्षा भारती, जानकी कश्यप, लहर ठाकुर, देविंद्र चौहान एवं अरुष गुप्ता
जजों की सूची:
???? गायन जज – गौरी शंकर ठाकुर एवं ज्योति शर्मा
???? नृत्य जज – मीना भंडारी एवं विशाखा
विजयी फ़ोरम के चेयरमैन तरसेम भारती ने कहा कि* रफ़ी नाइट सीज़न 10 का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश की छुपी हुई प्रतिभाओं को एक राष्ट्रीय स्तर का मंच उपलब्ध कराना है, जहाँ वे अपनी कला को निखार सकें और पहचान बना सकें।
कार्यक्रम की सफ़लता में विजयी फ़ोरम की पूरी टीम का योगदान सराहनीय रहा, जिन्होंने आयोजन को भव्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -