
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 24 मार्च [ विशाल।सूद ] ! विधानसभा बजट सत्र के नौवें दिन प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस विधायक भवानी पठानिया ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत सब जज शिमला द्वारा विधायक का फ्लैग रॉड लगाने पर चालान का मामला सदन में उठाया।जिस पर अन्य विधायकों ने भी विधायको की गरिमा से जुड़े इस विषय का समर्थन किया और मुख्यमंत्री से मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा। विधायकों द्वारा फ्लैग रोड लगाए जाने पर किए जा रहे हैं चालान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचा है और ऐसे उनका मान सम्मान होना चाहिए। कई बार इस तरह के मामले सामने आए है जिसमें न्यायिक व्यव्स्था और सरकार आमने सामने हो जाती है ऐसे सभी को कानून का दायरे में रहने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने पुरे मामले को लेकर कमेटी का गठन करने का सदन में आश्वासन दिया। कमेटी के सुझावों के बाद विधायकों के अधिकारों के लिए कानून में जरूरत हुई तो संशोधन किया जाएगा। वहीं विपक्ष ने भी विधायक का समर्थन किया और कहा कि सरकार को पुरे मसले को लेकर ज्यूडिशियरी से बातचीत करनी चाहिए। विधायको का मान सम्मान होना चाहिए क्योंकि विधायक एक चुना हुआ प्रतिनिधि है और जब अधिकारी, न्यायधीश फ्लैग रॉड लगा सकते हैं तो यह अधिकार विधायको को भी मिल सकता है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला , 24 मार्च [ विशाल।सूद ] ! विधानसभा बजट सत्र के नौवें दिन प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस विधायक भवानी पठानिया ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत सब जज शिमला द्वारा विधायक का फ्लैग रॉड लगाने पर चालान का मामला सदन में उठाया।जिस पर अन्य विधायकों ने भी विधायको की गरिमा से जुड़े इस विषय का समर्थन किया और मुख्यमंत्री से मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा।
विधायकों द्वारा फ्लैग रोड लगाए जाने पर किए जा रहे हैं चालान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचा है और ऐसे उनका मान सम्मान होना चाहिए। कई बार इस तरह के मामले सामने आए है जिसमें न्यायिक व्यव्स्था और सरकार आमने सामने हो जाती है ऐसे सभी को कानून का दायरे में रहने की आवश्यकता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मुख्यमंत्री ने पुरे मामले को लेकर कमेटी का गठन करने का सदन में आश्वासन दिया। कमेटी के सुझावों के बाद विधायकों के अधिकारों के लिए कानून में जरूरत हुई तो संशोधन किया जाएगा।
वहीं विपक्ष ने भी विधायक का समर्थन किया और कहा कि सरकार को पुरे मसले को लेकर ज्यूडिशियरी से बातचीत करनी चाहिए। विधायको का मान सम्मान होना चाहिए क्योंकि विधायक एक चुना हुआ प्रतिनिधि है और जब अधिकारी, न्यायधीश फ्लैग रॉड लगा सकते हैं तो यह अधिकार विधायको को भी मिल सकता है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -