
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एल.आई.सी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत आज 68 बच्चों के नाम घोषित कर दिये जाएँगे। गत 3 माह से चल रही प्रक्रिया को कल पूर्ण विराम लगेगा और हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बच्चों का प्रतिनिधित्व करने वाले "बाल विधायक" हमे मिलेंगे। इस पूरे अभियान के दौरान 1,085 बच्चों ने डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट पर अपनी वीडियो एंट्री रजिस्टर की थी। इन बच्चों में कुल 9 राज्यों के बच्चे शामिल है, जिनमें राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार, असम, पंजाब, गुजरात, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड एवं दिल्ली शामिल है। बच्चों का चुनाव डिजिटल बाल मेला द्वारा गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया है, इस में राजनीति, शिक्षा, कला, पत्रकारिता जैसे विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शामिल है। चुनाव प्रक्रिया को तीन भागों में पूरा किया गया इन में पहले भाग में वीडियो मानदंड पूरा करने वाले 585 बच्चों का चयन हुआ। दूसरे चरण में बच्चों की अभिव्यक्ति के आधार पर 285 बच्चे पैनल द्वारा चयनित किए गए। अब तीसरे एवं आख़िरी चरण में बच्चों द्वारा उठाये गये मुद्दों की अहमियत एवं सुझावों की ज़रूरत के आधार पर 68 बच्चों की चयन प्रक्रिया जारी है, जिसका परिणाम जल्द जारी कर दिया जाएगा। डिजिटल बाल मेला की को - फाउंडर प्रिया शर्मा ने बताया कि आज 12 जून को आयोजित विधानसभा "बाल सत्र" के आयोजन हेतु एच.पी विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया प्रेस वार्ता करेंगे। इस वार्ता के दौरान द फ्यूचर सोसाइटी की सचिव डॉ. मीना शर्मा भी मौजूद रहेंगी। आपको बता दें की "बाल श्रम निषेध दिवस" के अवसर पर आयोजित इस विशेष बाल सत्र में बतौर सम्मानीय अतिथि राज्यसभा उप-सभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह शामिल होंगे। इतना ही नहीं मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला ! डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एल.आई.सी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत आज 68 बच्चों के नाम घोषित कर दिये जाएँगे। गत 3 माह से चल रही प्रक्रिया को कल पूर्ण विराम लगेगा और हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बच्चों का प्रतिनिधित्व करने वाले "बाल विधायक" हमे मिलेंगे। इस पूरे अभियान के दौरान 1,085 बच्चों ने डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट पर अपनी वीडियो एंट्री रजिस्टर की थी। इन बच्चों में कुल 9 राज्यों के बच्चे शामिल है, जिनमें राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार, असम, पंजाब, गुजरात, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड एवं दिल्ली शामिल है।
बच्चों का चुनाव डिजिटल बाल मेला द्वारा गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया है, इस में राजनीति, शिक्षा, कला, पत्रकारिता जैसे विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शामिल है। चुनाव प्रक्रिया को तीन भागों में पूरा किया गया इन में पहले भाग में वीडियो मानदंड पूरा करने वाले 585 बच्चों का चयन हुआ। दूसरे चरण में बच्चों की अभिव्यक्ति के आधार पर 285 बच्चे पैनल द्वारा चयनित किए गए। अब तीसरे एवं आख़िरी चरण में बच्चों द्वारा उठाये गये मुद्दों की अहमियत एवं सुझावों की ज़रूरत के आधार पर 68 बच्चों की चयन प्रक्रिया जारी है, जिसका परिणाम जल्द जारी कर दिया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
डिजिटल बाल मेला की को - फाउंडर प्रिया शर्मा ने बताया कि आज 12 जून को आयोजित विधानसभा "बाल सत्र" के आयोजन हेतु एच.पी विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया प्रेस वार्ता करेंगे। इस वार्ता के दौरान द फ्यूचर सोसाइटी की सचिव डॉ. मीना शर्मा भी मौजूद रहेंगी। आपको बता दें की "बाल श्रम निषेध दिवस" के अवसर पर आयोजित इस विशेष बाल सत्र में बतौर सम्मानीय अतिथि राज्यसभा उप-सभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह शामिल होंगे। इतना ही नहीं मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -