
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर ,07 मार्च [ विशाल सूद ] ! संगड़ाह उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले भवाई गांव के समीप गत रात्रि करीब 9 बजे एक कार हादसे मे 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शिवपुर से भवाई की तरफ जा रही एक एप्लाइड फॉर अल्टो कार भवाई के नजदीक अनियंत्रित होकर करीब 400 फूट नीचे खाई अथवा ढांक में जा गिरी और इसमें मौजूद 3 लोगों घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों में नेतर सिंह पुत्र हसन देव निवासी गांव कुफर-भवाई तहसील संगडाह उम्र 55 साल, इसी गांव के पंकज पुत्र यशवंत उम्र करीब 17 साल व कुलदीप सिंह पुत्र रणदीप सिंह गांव दांथल-अंधेरी तहसील संगडाह उम्र करीब 26 साल शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ड्राइवर कुलदीप सिंह की लापरवाही से दुर्घटना हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तीनों को खाई से बाहर निकाला, मगर तब तक तीनों की मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम संगड़ाह अस्पताल में करवाया जा रहा है। संगड़ाह में एसडीएम व तहसीलदार के पद खाली पड़े हैं और पटवारी अथवा प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को क्रमशः 25-25 हजार की राहत राशि जारी किया जाना बाकी है। ग्राम पंचायत प्रधान भवाई जोगिंद्र ने बताया कि, पंकज कुमार 12वीं कक्षा का छात्र था। बीडीसी चेयरमैन संगड़ाह मेलाराम शर्मा व हिमाचल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं भवाई पंचायत के पर्व प्रधान बृजराज ठाकुर ने हादसे पर गहरा शौक व्यक्त किया है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि, तहकीकात व पोस्टमास्टर की प्रक्रिया जारी है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सिरमौर ,07 मार्च [ विशाल सूद ] ! संगड़ाह उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले भवाई गांव के समीप गत रात्रि करीब 9 बजे एक कार हादसे मे 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शिवपुर से भवाई की तरफ जा रही एक एप्लाइड फॉर अल्टो कार भवाई के नजदीक अनियंत्रित होकर करीब 400 फूट नीचे खाई अथवा ढांक में जा गिरी और इसमें मौजूद 3 लोगों घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
मृतकों में नेतर सिंह पुत्र हसन देव निवासी गांव कुफर-भवाई तहसील संगडाह उम्र 55 साल, इसी गांव के पंकज पुत्र यशवंत उम्र करीब 17 साल व कुलदीप सिंह पुत्र रणदीप सिंह गांव दांथल-अंधेरी तहसील संगडाह उम्र करीब 26 साल शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ड्राइवर कुलदीप सिंह की लापरवाही से दुर्घटना हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तीनों को खाई से बाहर निकाला, मगर तब तक तीनों की मौत हो गई थी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
पुलिस द्वारा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम संगड़ाह अस्पताल में करवाया जा रहा है। संगड़ाह में एसडीएम व तहसीलदार के पद खाली पड़े हैं और पटवारी अथवा प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को क्रमशः 25-25 हजार की राहत राशि जारी किया जाना बाकी है।
ग्राम पंचायत प्रधान भवाई जोगिंद्र ने बताया कि, पंकज कुमार 12वीं कक्षा का छात्र था। बीडीसी चेयरमैन संगड़ाह मेलाराम शर्मा व हिमाचल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं भवाई पंचायत के पर्व प्रधान बृजराज ठाकुर ने हादसे पर गहरा शौक व्यक्त किया है।
डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि, तहकीकात व पोस्टमास्टर की प्रक्रिया जारी है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -